खालिस्तानियों की ओर से लगाए गए बैनर हटाने के आदेश- सूत्र
खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ NIA सख्त
NIA ने 25 आतंकियों की लिस्ट की तैयार- सूत्र
पंजाब और दूसरे राज्यों में संपत्ति होगी कुर्क- सूत्र
कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों को लेकर सूत्रों ने बड़ा दावा किया है… उनका कहना है कि भारत सरकार की ओर से दबाव डालने पर अब कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तान समर्थकों की ओर से लगाए गए झंडे और बैनर्स को वहां के प्रशासन ने हटाने के आदेश दिए हैं… साथ ही हिंदुओं के खिलाफ जो पोस्टर और नारेबाजी की जा रही थी… और गुरुद्वारों के बाहर जो बैनर लगाए गए थे… उसे भी हटाने के आदेश दिए गए हैं… इन सबके अलावा कनाडा और अमेरिका की सरहद पर लगे बैनर उतारने के भी आदेश दिए गए हैं… सूत्र ये भी दावा कर रहे हैं कि इसके बाद हो सकता है कि कनाडा सरकार बड़ी कार्रवाई करे… वहीं दूसरी तरफ भारत में अब खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ NIA एक्शन मोड में दिखाई दे रही है… NIA ने 25 खालिस्तानी आतंकियों की लिस्ट जारी की है, जिनकी संपत्ति को पंजाब और दूसरे राज्यों में कुर्क करने की तैयारी की जा रही है…