‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ संसद से पास
BJP करेगी पीएम मोदी का अभिनंदन
पार्टी मुख्यालय में जश्न आज
संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन… राज्यसभा में महिला आरक्षण पर वोटिंग हुई…. इस वोटिंग में सभी सांसदों ने एक सुर में बिल को समर्थन दिया…. राज्यसभा में बिल के पक्ष में 214 वोट डाले गए…. जबकि बिल के विरोध में एक भी वोट नहीं डाला गया…. बिल पारित होने के बाद तमाम महिला सांसदों ने संसद के गेट पर खड़े होकर पीएम मोदी का आभार जताया…. इस दौरान कई सांसदों ने उन्हें बुके और शॉल गिफ्ट की…. साथ में सभी के साथ पीएम मोदी ने भी फोटो खिंचवाए…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा से महिला आरक्षण बिल पास होने पर ट्वीट किया…. पीएम ने लिखा, हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक निर्णायक क्षण! 140 करोड़ भारतीयों को बधाई…. वहीं बिल के पास होने पर भाजपा महिला मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत करेंगी. पार्टी की लोकसभा और राज्यसभा की सभी महिला सांसदों के साथ-साथ महिला पदाधिकारी और दिल्ली-एनसीआर की महिला कार्यकर्ताएं आज सुबह पार्टी मुख्यालय पहुंचेंकर स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.