चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस में जमकर वार पलटवार हो रहा है. मुख्यमंत्री के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि विजयपुर में सरकार कितनी भी ताकत लगा ले, बीजेपी पीछे है.
मध्य प्रदेश के उपचुनाव में गोवर्धन पूजा और राम मंदिर की एंट्री हो गयी है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विजयपुर की चुनावी सभा में गोवर्धन पूजा का मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से आयोजित गोवर्धन पूजा पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किये. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों की सरकार है.
किसान गोवर्धन पूजा का महत्व समझता है. उन्होंने दावा किया कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी आने वाले समय में सरकार की ओर से गोवर्धन पूजा करने की बात कह रहे हैं.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के नेता वोट मांगने आयेंगे. मतदाताओं को पूछना चाहिए कि राम मंदिर बनने के बाद भी वरिष्ठ नेता अयोध्या दर्शन करने क्यों नहीं गये. मुख्यमंत्री के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने कहा कि विजयपुर में सरकार कितनी भी ताकत लगा ले, कांग्रेस बीजेपी से आगे चल रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही बीजेपी लोगों को बांटने का काम करने लगती है. विजयपुर के उपचुनाव में बिकाऊ और टिकाऊ का मुद्दा सबसे ज्यादा भारी है.
मुख्यमंत्री के बयान पर कांग्रेस ने कसा तंज
कांग्रेस के नेता बीजेपी से पूछकर और कैमरा लेकर मंदिर नहीं जाते हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस में जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है. दोनों विधानसभा सीटों पर धुआंधार प्रचार हो रहा है. प्रत्याशी मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं. विजयपुर में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रचार किया. बीजेपी प्रत्याशी का मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से है. बुधनी में बीजेपी से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव और कांग्रेस से पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल आमने सामने हैं.