Wednesday, March 12, 2025
spot_img

Latest Posts

Largest Emerging Economies: चौंकाने वाली रिपोर्ट, 2040 में इकोनॉमी की रेस भारत बहुत होगा आगे, जानें टॉप 5 की लिस्ट में कौन कहां

Top 5 largest economies in the world In 2040: रिपोर्ट में जिन 5 देशों के नामों का जिक्र किया है. इनमें भारत का भी नाम शामिल है.


Top 5 largest economies in the world In 2040: COVID-19 महामारी के बाद से दुनिया के कई देशों में हजारों की संख्या में लोगों की नौकरियां गई हैं. साल 2020 की शुरुआत में ही कोरोना की वजह से दुनिया भर में लॉकडाउन लग गया था. इंटरनेशनल लेवल पर बिजनेस ठप हो गए. कई सारे छोटे-बड़े देशों को काफी ज्यादा नुकसान का सामना भी करना पड़ा. हालांकि, कोरोना के धीरे-धीरे खत्म होने के बाद दुनिया फिर से पुराने ढर्रे पर चलने लगी, जो बिजनेस बंद पड़े थे वो शुरू हो गए. कोरोना ने कई देशों के विकास दर को धीमी कर दी. हालांकि, इसी बीच Insider Monkey ने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि अर्थव्यवस्था के मामले में अगले 2040 तक दुनिया के टॉप 5 देश कौन होंगे.

रिपोर्ट में जिन 5 देशों के नामों का जिक्र किया है. इनमें भारत का भी नाम शामिल है. मौजूदा वक्त में भारत इस फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर काबिज है. उसके पहले अमेरिका,चीन, जापान और जर्मनी का स्थान आता है. हालांकि, हलिया रिपोर्ट कुछ और ही कहानी बयां करती है, इसके मुताबिक आने वाले 16 सालों में यानी साल 2040 में भारत टॉप 5 की लिस्ट में 3 नंबर पर पहुंच जाएगा. जो काफी अच्छे संकेत हैं. इस रेस में चीन अमेरिका को पछाड़ कर पहले नंबर पर काबिज हो जाएगा.

जानें कौन वो टॉप 5 देश जो 2040 में होंगे सबसे अमीर

1.China: चीन 2040 तक 34.1 ट्रिलियन डॉलर की  GDP के साथ दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. चीन की जनसंख्या 2040 तक 137 करोड़ से ज्यादा होगी.

2. America: अमेरिका 2040 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में दूसरे स्थान पर आ जाएगा. संयुक्त राज्य अमेरिका को 2040 में $ 32 ट्रिलियन की GDP होने की उम्मीद है. वहीं जनसंख्या 36 करोड़ के पार  चली जाएगी.

3. India: भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. भारत की GDP 13.2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है और 2040 तक इसकी आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा 161 करोड़ क्रॉस कर जाएगी.

4. Germany: जर्मनी की जनसंख्या 2040 तक 8 करोड़ से पार चली जाएगी.  GDP 5.3 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद है. जर्मनी 2040 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में चौथे स्थान पर होगा.

5.Japan: जापान दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. यह 2040 तक पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. जापान की GDP 5.2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है और 2040 तक जनसंख्या 11 करोड़ के पार पहुंच जाएगी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.