Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

India-Ukraine: रूस संग जंग के बीच जेलेंस्की के टॉप अधिकारी ने NSA डोभाल को लगाया फोन, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात

India-Ukraine: यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने अपने एक बयान में कहा, यरमक ने फोन कॉल पर डोभाल को बताया कि किस तरह से रूस उनकी धरती पर मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है.

India-Ukraine: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के कार्यालय प्रमुख एंड्री यरमक ने शुक्रवार को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने स्विट्जरलैंड में आयोजित होने वाले पहले शांति शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की. साथ ही दोनों अधिकारियों ने इस आयोजन का भरपूर समर्थन भी किया. उनकी ये बातचीत तब हुई है, जब रूस संग यूक्रेन की जंग चल रही है.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्री यरमक ने अपने एक्स हैंडल पर इस बातचीत को लेकर जानकारी साझा की है. यरमक ने लिखा, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बात हुई है. इस दौरान शांति शिखर सम्मेलन समेत तमाम जरूरी मुद्दों पर बात हुई.’ यरमक ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की ताजा स्थिति के बारे में डोभाल को जानकारी दी. यरमक ने काला सागर में रूस का मुकाबला करने में अपने देश की सफलता, रूसी विमानों के खिलाफ लड़ाई और यूक्रेन के रक्षा उत्पादन को मजबूत करने के बारे में जानकारी दी.

यरमक ने अजीत डोभाल को दिया धन्यवाद
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने अपने एक बयान में कहा, यरमक ने फोन कॉल पर डोभाल को बताया कि किस तरह से रूस उनकी धरती पर मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है. शांति फॉर्मूला को लेकर जनवरी महीने में दावोस में हुई बैठक में भारत की सहभागिता पर यरमक ने अजीत डोभाल को धन्यवाद दिया. सरकारी बयान के मुताबिक, दोनों देश आगे बातचीत जारी रखने और द्विपक्षीय संबंधों को मजूब करने पर सहमत हुए.

युद्ध का शांतिपूर्ण हल खोजने की अपील
रूस और यूक्रेन के बीच साल 2022 में शुरू हुए सैन्य संघर्ष को दो साल से अधिक हो चुके हैं. युद्ध की दूसरी वर्षगांठ पर यूक्रेन ने भारत से युद्ध का शांतिपूर्ण हल खोजने की बात कही है. यूक्रेन ने भारत को ग्लोबल नेता और साउथ की आवाज बताया है. यूक्रेन ने कहा है कि भारत को रूस-यूक्रेन युद्ध का शांतिपूर्ण हल खोजना होगा. भारतक के रूस और अमेरिका दोनों देशों के साथ अच्छे संबंध हैं. यूक्रेन के उप विदेश मंत्री इरीना बोरोवेत्स ने कहा नरेंद्र मोदी मुखर नेता हैं. वह रूस से यहां तक कह चुके हैं कि यह युद्ध का युग नहीं है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.