Arvind Kejriwal Latest News: केजरीवाल ने कोर्ट से कहा कि, मैं आना चाहता था लेकिन बजट और विश्वास प्रस्ताव की वजह से मैं नहीं आ सका. अगली तारीख पर आ जाऊंगा. ईडी ने इसका विरोध नहीं किया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छह समन के बाद शनिवार (17 फरवरी) को ईडी कोर्ट की सुनवाई में शामिल हुए. वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में जुड़े रहे. 17 फरवरी को कोर्ट ने केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने को कहा था. अरविंद केजरीवाल के वकील ने पेशी से छूट के लिए ऐप्लिकेशन लगाई है. वकील ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली सरकार के बजट और विश्वास प्रस्ताव की वजह से वह पेश नहीं हो पा रहे हैं.
केजरीवाल ने कोर्ट से कहा कि, मैं आना चाहता था लेकिन बजट और विश्वास प्रस्ताव की वजह से मैं नहीं आ सका. अगली तारीख पर आ जाऊंगा. ईडी ने इसका विरोध नहीं किया है. 16 मार्च को अब इस मामले की अगली सुनवाई होगी. आज ही दिल्ली विधानसभा में विश्वासमत पर भी चर्चा होगी
क्या कहा वकील ने
अरविंद केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने बताया कि केजरीवाल कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हाजिर हुए. अगली डेट 16 मार्च की मिली है. इस पर केजरीवाल पेश होगें अगर सबकुछ ठीक रहा तो 16 मार्च को निजी तौर पर केजरीवाल अदालत में पेश होंगे.