Delhi Farmers Protest Updates: 13 फरवरी को किसानों ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का एलान किया है. इससे पहले हरियाणा-पंजाब की सीमाओं को सील कर दिया गया है और सुरक्षा कड़े कर दिए गए हैं.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने किसानों के दिल्ली मार्च के मद्देनजर रविवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इनमें दिल्ली की तीन सीमाओं पर वाहनों की आवाजाही पर लगी पाबंदियों के बारे में अलर्ट किया गया है.एडवाइजरी में कहा गया है कि सिंघू बॉर्डर पर सोमवार से वाणिज्यिक वाहनों के लिए और मंगलवार से सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध/मार्ग परिवर्तन लागू किया जाएगा. एडवाइजरी के मुताबिक, एनएच-44 के रास्ते सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की ओर जाने वाली अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी से मजनू का टीला, सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक, लोनी बॉर्डर से खेकड़ा होते हुए केएमपी तक जाएंगी.
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा, “हम ब्यास से शुरू करेंगे और फतेहगढ़ साहिब में रुकेंगे. हमारी मांगें वही हैं- एमएसपी गारंटी कानून, गन्ने को C200 के साथ जोड़ा जाना चाहिए…जब किसान बदलेगा 60 साल के व्यक्ति को 10,000 रुपये प्रति माह दिए जाएं…यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत के किसान को राष्ट्रविरोधी कहा जाता है. हम राष्ट्रविरोधी नहीं हैं, हम इस देश के नागरिक हैं…75 वर्षों से हमारी मांगें थीं नहीं सुना गया… हम शांति से आगे बढ़ेंगे और हमारा उद्देश्य है कि सरकार हमारी मांगों को सुने.”