Delhi Meerut RRTS: दिल्ली गाजियाबाद मेरठ आरआरटीएस पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा की डिजाइंड स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है जो दिल्ली मेट्रो से तीन गुना ज्यादा है.
Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) कुछ देर बाद दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर (Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Corridor) के प्राथमिकता वाले खंड यानी साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक की सेवा का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद पीएम वसुंधरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 21 अक्टूबर की सुबह छह बजे से रैपिडेक्स (RAPIDX) सेवा का आम लोग उठा पाएंगे. यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि दिल्ली मेरठ आरआरटीएस (RRTS) पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम दिल्ली मेट्रो और परंपरागत रेल सेवा से अलग है. रेपिडेक्स को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है कि यह रेल सेवा है या मेट्रो सेवा.
दरअसल, दिल्ली मेरठ आरआरटीएस सेवा कम स्टॉप, हाई स्पीड वाली लंबी दूरी की रेल कम मेट्रो सेवा है. यह यात्रियों को कम समय से ज्यादा दूरी तय करने की सुविधा प्रदान करता है. आरआरटीएस पारंपरिक रेलवे से भी अलग है. यह समर्पित पथ के साथ उच्च गति पर विश्वसनीय, उच्च आवृत्ति, बिंदु से बिंदु क्षेत्रीय यात्रा प्रदान करेगा. आरआरटीएस एनसीआर में क्षेत्रीय नोड्स को जोड़ने वाली एक नई, समर्पित, उच्च गति, उच्च क्षमता, आरामदायक कम्यूटर ट्रेन सेवा है, जिसे रैपिडेक्स नाम दिया गया है.
RRTS की स्पीट Metro से 3 गुना ज्यादा
दिल्ली गाजियाबाद मेरठ आरआरटीएस पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा एक हाई स्पीड रैपिड रेल कम मेट्रो सेवा है. परियोजना के मुताबिक इसकी डिजाइंड स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है जो दिल्ली मेट्रो से तीन गुना ज्यादा है.
दिल्ली से मेरठ का सफर 60 मिनट में करें पूरा
बता दें कि दिल्ली मेरठ आरआरटीएस परियोजना के मुताबिक रैपिडेक्स की पेपर पर डिजाइंड स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है. रैपिडेक्स ट्रेन इस गति से चलने में भी सक्षम है, लेकिन इसकी आपरेशनल स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा तय है. जबकि औसत स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसी आधार पर आरआरटीएस का दावा है कि लोग दिल्ली से मेरठ तक का सफर 60 मिनट में पूरा कर सकते हैं.