बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने 406 स्टाफ नर्स पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नर्सिंग क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वालों के लिए बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) ने स्टाफ नर्स के 406 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए दिए गए स्टेप्स का पालन करें और लास्ट डेट से पहले जरूर आवेदन करें, क्योंकि बाद में और मौका नहीं मिलेगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को नर्सिंग क्षेत्र में जुड़ी उपयोगी योग्यताएं होनी चाहिए।बीएससी नर्सिंग या जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) की डिग्री या डिप्लोमा आवश्यक है।साथ ही, 10वीं कक्षा में पंजाबी भाषा के साथ पास होना अनिवार्य है।
उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले एससी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1180 फीस देनी होगी. जबकि अन्य सभी कैटेगरी के लिए शुल्क 2360 रुपये रखा गया है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी जो कुल 90 अंकों की होगी। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा। फिर मेडिकल परीक्षा और चयन के बाद उम्मीदवार की स्वास्थ्य जांच होगी। नर्सिंग क्षेत्र में अनुभव रखने वालों को 10 अंक मिलेंगे और कोविड महामारी के दौरान काम करने का अलग से 1.5 अंक दिए जाएंगे.
इस पद के लिए सैलरी कितनी होगी?
चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 29,200 का वेतन मिलेगा। यह वेतनमान पंजाब सरकार के नियमों के अनुसार होगा।
एग्जाम पैटर्न
- लिखित परीक्षा: 90 अंक
- अनुभव अंक: 10 अंक
- कोविड सेवा अंक: 1.5 अंक
- लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम में नर्सिंग विषय से संबंधित प्रश्न होंगे, साथ ही सामान्य ज्ञान और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज की भी परीक्षा हो सकती है।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले BFUHS की आधिकारिक वेबसाइट www.bfuhs.ac.in पर जाएं.
- Current Openings सेक्शन में जाएं और भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट सेव रख लें.