Wednesday, November 29, 2023
spot_img

Latest Posts

हेज़लनट गेटवे से लेकर आलू प्याज़ कचौरी तक…परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में मेहमानों को परोसा गया ये लजीज खान

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की कई तस्वीरें औऱ वीडियोज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. अब दोनों की शादी का मेन्यू भी सामने आ चुका है.

 बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने 24 सितंबर को उदयपुर में शाही शादी की थी. जिसकी कई तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर वायर हो रही हैं. इसी बीच दोनों की शादी में परोसे जाने वाले खाने का मेन्यू भी सामने आ चुका है. जिसे जानने का लोगों को काफी इंतजार था.  

परी-राघव की शादी में मेहमानों को परोसी गई ये डिशेज

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रही है. जिसमें शादी में सजा हुआ चाय का बुफे नजर आ रहा है. इस वीडियो में डिम सम, केक और कुल्फी जैसी मिठाइयों से लेकर पुरानी दिल्ली शैली के कबाब मेन्यू में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा शादी में गेस्ट्स को हेजलनट गेटअवे, डार्क ट्रफल पेस्ट्री, लाल चुकंदर ह्यूमस के साथ फलाफेल, मिनी बर्गर, ककड़ी मिनी सैंडविच, आलू वेजेज, मिल्क केक, आलू प्याज कचौरी जैसी डिशेज भी परोसी गई थी.

उदयपुर में हुई थी परिणीति और राघव की शादी

बता दें कि 24 सितंबर को  राघव और परिणीति चोपड़ा ने राजस्थान के उदयपुर में द लीला पैलेस होटल में सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में हुई थी. शादी के कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें परिणीति अपने दूल्हे राजा राघव पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. परी ने शादी में फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का लहंगा पहना था. जिसमें वो काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं.  

ससुराल में परिणीति का हुआ था ग्रैंड वेलकम

बता दें कि शादी के बाद ये कपल बीते दिन यानि 25 सितंबर को दिल्ली पहुंच चुका है. जहां पर राघव की दुल्हन का उनके ससुराल में जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान परिणीति ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. उन्होंने येलो सूट पहना था. एक्ट्रेस ने अपना लुक मांग में सिंदूर, मंगलसूत्र और पिंक चूड़े के साथ पूरा किया था.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.