No menu items!
Wednesday, January 14, 2026
spot_img

Latest Posts

फिल्म इंडस्ट्री के काम करने के तरीके से परेशान हैं राधिका आप्टे, लॉन्ग शिफ्ट्स की वजह से कई फिल्मों को किया मना

Radhika Apte On Working Hour: राधिका आप्टे ने फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम करने के तरीके पर सवाल उठाए हैं. वो भी दीपिका पादुकोण की तरह ज्यादा देर तक काम करने के फेवर में नहीं हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कुछ समय आठ घंटे की शिफ्ट की मांग की थी. जिसके बाद से इंडस्ट्री में काम को लेकर डिबेट छिड़ गई है. शिफ्ट की वजह से दीपिका को दो फिल्मों से बाहर भी कर दिया गया है. दीपिका पादुकोण के बाद राधिका आप्टे ने भी लंबी शिफ्ट करने से मना कर दिया है. उन्होंने इस बारे में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है. राधिका ने शिफ्ट के घंटे कम करने के पीछे की वजह भी बताई है.

राधिका ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में काम करने के घंटों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि इस मामले पर उन्हें लोगों से लड़ना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग एक्टर के बच्चे की देखभाल के लिए नैनी रखने का सुझाव देते हैं. लेकिन यह सच में कोई समाधान नहीं है.

ज्यादा देर तक काम करने पर किया रिएक्ट
राधिका से पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री को पेरेंट्स के लिए ज्यादा फ्रेंडली बनाने के लिए वह क्या करेंगी. उन्होंने कहा- ‘मैं सबसे पहले काम के घंटे बदलूंगी. आप किसी से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वह पूरे हफ्ते अपने बच्चे को देखे बिना रहे. मैंने लंबी शिफ्ट करने से मना करने पर कई बार बातचीत और बहस की है. आपको हैरानी होगी कि इसके लिए कितनी लड़ाई लड़नी पड़ती है. मुझे यह बहुत अजीब लगता है और लोग कहते हैं कि नैनी रख लो और उसे सेट पर ले आओ. सॉरी, लेकिन यह सच में इसका जवाब नहीं है.’

काम करने से किया मना
राधिका ने स्क्रिप्ट साइन करते समय अपनी नॉन-नेगोशिएबल शर्तों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा- ‘वो पांच दिन का वर्किंग वीक और 12 घंटे की शिफ्ट पसंद करेंगी. उन्होंने कहा- मैंने अब अपनी बात पर अड़ना शुरू कर दिया है और बहुत से लोगों को यह पसंद नहीं आया है. मैं 12 घंटे से ज्यादा काम नहीं कर सकती और इसमें ट्रैवल, हेयर, मेकअप और शूटिंग सब कुछ शामिल है. अगर मेरे ट्रैवल में दो घंटे लगते हैं, तो शिफ्ट उसी हिसाब से प्लान करनी होगी. बेशक, इसके कुछ अपवाद हो सकते हैं, लेकिन यह मेरी नॉन-नेगोशिएबल शर्त है.’

उन्होंने आगे कहा- ‘मैं वीकली ऑफ पर जोर देती हूं और आइडियली हफ्ते में पांच दिन से ज्यादा काम नहीं करना चाहती. जब तक कि कोई छोटी फिल्म न हो जहां प्रोजेक्ट सच में इसके बिना काम नहीं कर सकता. मैं हफ्ते में पांच दिन और 12 घंटे की शिफ्ट पसंद करूंगी.’

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.