
राजस्थान बोर्ड परीक्षा अब साल में दो बार, छात्रों को मिलेगा ‘द्वितीय अवसर’
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा की है कि अब RBSE (राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के विद्यार्थी एक ही शैक्षणिक सत्र में दो बार बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे। इस नई व्यवस्था के तहत छात्र अपनी अंकों में सुधार के लिए ‘द्वितीय अवसर परीक्षा’ में शामिल हो सकेंगे।
कोटा जिले के दौरे के दौरान मंत्री ने बताया कि यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के दिशानिर्देशों के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य छात्रों को अधिक अवसर और लचीलापन देना है। पहली मुख्य परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित होगी और परिणाम आने के बाद मई-जून में द्वितीय अवसर परीक्षा होगी। दोनों परीक्षाएं पूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित होंगी, जिससे छात्रों को कोई अलग तैयारी नहीं करनी पड़ेगी।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि पहली परीक्षा में शामिल होना सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य रहेगा, जबकि उत्तीर्ण छात्र तीन विषयों तक अपने अंक सुधारने के लिए दूसरी परीक्षा दे सकेंगे। जो छात्र पूरक घोषित होंगे, उन्हें भी तीन विषयों तक द्वितीय अवसर परीक्षा में बैठने की अनुमति रहेगी।
द्वितीय अवसर परीक्षा का शुल्क मुख्य परीक्षा के समान होगा और बोर्ड ने ‘बेस्ट ऑफ टू’ का सिद्धांत लागू किया है, यानी दोनों परीक्षाओं में अधिक अंक प्राप्त करने वाला परिणाम में शामिल होगा। इस व्यवस्था से छात्रों पर पहली परीक्षा में अधिक अंक लाने का दबाव भी कम होगा।

