No menu items!
Wednesday, November 5, 2025
spot_img

Latest Posts

ब्रेकिंग: जैसलमेर में बस में आग, 10 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका

जैसलमेर बस आग लगने से बस में बैठे हुए यात्री आगे की ओर कूद गए, लेकिन पीछे वाले स्थान पर बैठे यात्री झुलस गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को एक बस में आग लग गई जिसमें सवारियों से भरी थी. इस हादसे में 10 से 12 लोगों की मौत की आशंका है. बस में 50 से ज्यादा यात्री थे जो जैसलमेर से जोधपुर जा रही थीं.
जानकारी के अनुसार, 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से 10 से 12 की मौत हो सकती है. इनमें तीन बच्चे और चार महिलाएं भी शामिल हैं. इस प्राइवेट बस में कुल 57 यात्री सवार थे. घटना मंगलवार को दोपहर 3:40 बजे हुई थी. वारण्डा लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है.

सीएम ने हादसे पर जताया दुख
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर बस दुखांतिका पर दुख व्यक्त किया है. सीएम भजनलाल ने कलेक्टर एसपी से फोन पर बात कर पीड़ितों को हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं.

“जैसलमेर जा सकते हैं सीएम भजनलाल”

इस हादसे में झुलसे हुए कई यात्री की स्थिति बेहद नाजुक है, जिन्हें जोधपुर भेज दिया गया है। अनुमान है कि कई लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और वे आज रात या कल सुबह जैसलमेर जा सकते हैं। जैसलमेर से निकलने के बाद कुछ ही दूरी पर आग लग गई, जिससे बस को पूरी तरह से जलने की आशंका है। अफरा तफरी मच गई है और झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.