ज्योति सिंह ने बताया कि मैं 5 तारीख को उनके घर गई थी। पवन ने दावा किया कि वहां पुलिस थी, पर यह गलत साबित हुआ। हमें गार्ड ने मना किया था। कुछ समय बाद प्रशासन आया और कहा कि हमें थाने चलना चाहिए।

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पवन सिंह मुझे गर्भपात की दवा देते थे. उन्होंने कहा कि पवन बच्चे की बात कर रहे हैं लेकिन हर बार मुझे दवा खिलाई गई. मैंने परेशान होकर स्लीपिंग पिल खा ली.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ज्योति सिंह ने कहा, “पवन ने जो आज कहा उनके हर सवाल का जवाब देना चाहती हूं. मैं 5 तारीख को उनके आवास गई थी. पवन ने कहा वहां पुलिस थी, लेकिन ये गलत है. हमें गार्ड ने मना किया था. थोड़ी देर बाद प्रशाशन आया और कहा कि थाने चलिए.” ज्योति सिंह ने ये भी आरोप लगाया कि पवन सिंह और उनके भाई दोनों अलग-अलग बातें कर रहे हैं.
‘पवन मेरा फोन नहीं उठाते’
उन्होंने कहा कि वह चाहती है कि जनता पवन सिंह से पूछे कि क्या जब लोकसभा चुनाव में बुलाया गया तो कोर्ट में मामला नहीं था। क्या जब उसने घर में रखा तो कोर्ट में मामला नहीं था। पवन से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, परंतु हो नहीं पाया। पवन फोन नहीं उठाते।
‘लोकसभा चुनाव में मेरा इस्तेमाल हुआ’
ज्योति सिंह ने बताया कि चुनाव से पहले बातचीत नहीं हुई थी। डिवोर्स उन्होंने करवाया। उन्होंने जानकारी दी कि वे चुनाव के पहले लोकसभा में इस्तेमाल हुआ था। सिंदूर की मांग की गई थी। इसलिए क्यों चुनाव से पहले याद किया गया।