No menu items!
Monday, October 13, 2025
spot_img

Latest Posts

भारत में हर साल लाखों जानें ले रही हैं दिल की बीमारियां, रिसर्च रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

हार्ट से संबंधित समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं, और इसकी वजह से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं भी बढ़ रही हैं। आजकल की बदलती जीवनशैली के कारण हर उम्र के लोग इस समस्या के शिकार हो रहे हैं। इस विषय से जुड़े शोध पत्रिका की जानकारी के अनुसार जानकारी देते हैं।

हाल ही में सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे (Sample Registration Survey) के तहत भारत के Registrar General ने “Causes of Death: 2021-2023” रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में होने वाली मौतों में एक तिहाई व्यक्ति कार्डियोवैस्कुलर डिजीज की वजह से होती है। इस संकेत से स्पष्ट होता है कि दिल की बीमारियाँ अब देश में मौत का सबसे बड़ा कारण बन गई हैं। चलिए, आपको इस रिपोर्ट के विषय में और विस्तार से जानकारी देते हैं।

नॉन-कम्युनिकेबल डिजीज का बढ़ता खतरा

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कुल मौतों में से 56.7 प्रतिशत मौतें नॉन-कम्युनिकेबल डिजीज की वजह से होती हैं। इसमें दिल की बीमारी, कैंसर, डायबिटीज, और सांस की बीमारियां शामिल हैं। वहीं, कम्युनिकेबल डिजीज, मातृत्व और बच्चों से जुड़ी समस्याएं, और न्यूट्रिशनल कंडीशंस के एक संयोजन से 23.4 प्रतिशत मौतों का कारण बनती हैं। कोविड-19 के समय (2020-2022) में यह आंकड़ा थोड़ा अलग था, लेकिन अब नॉन-कम्युनिकेबल डिजीज मौतों की बड़ी वजह बन गई हैं।

मौतों के प्रमुख कारण

रिपोर्ट में मौतों के टॉप कारण इस प्रकार बताए गए हैं-

कार्डियोवैस्कुलर डिजीज (Cardiovascular Diseases): 31 प्रतिशत मौतें.
रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन (Respiratory Infections): 9.3 प्रतिशत.
नियोप्लाज्म / ट्यूमर (Neoplasms / Tumor): 6.4 प्रतिशत.
रेस्पिरेटरी डिजीज (Respiratory Diseases): 5.7 प्रतिशत.
डाइजेस्टिव डिजीज (Digestive Diseases): 5.3प्रतिशत.
फीवर ऑफ अननोन ओरिजिन (Fever of Unknown Origin): 4.9 प्रतिशत.
अदर इंजरीज (Other Injuries): 3.7 प्रतिशत.
डायबिटीज मेलिटस (Diabetes Mellitus): 3.5 प्रतिशत.
जेनिटोयूरिनरी डिजीज (Genitourinary Diseases): 3.0 प्रतिशत.

  • 30 साल से ऊपर की उम्र- इस आयु वर्ग में कार्डियोवैस्कुलर डिजीज सबसे बड़ा खतरा है.
  • 15 से 29 साल की उम्र- यहां सबसे आम कारण इंटेंशनल इंजरी (Intentional Injuries) यानी सुसाइड है.
  • 70 साल और ऊपर-  बुजुर्गों में ज्यादातर मौतें इल-डिफाइंड या अस्पष्ट कारणों से होती हैं.

रिपोर्ट की चेतावनी

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मौत के कारणों में कभी-कभी मिसक्लासिफिकेशन हो सकता है। लेकिन इसके बावजूद यह डेटा सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियों को देश में मौतों के असली कारण समझने और बेहतर नीतियां बनाने में मदद करेगा। रिपोर्ट से साफ है कि दिल की बीमारी भारत में मौत का सबसे बड़ा कारण है और हर तीसरा व्यक्ति इसकी वजह से मरता है। बदलती लाइफस्टाइल, स्ट्रेस, खराब डाइट और शारीरिक निष्क्रियता (sedentary lifestyle) इसे और बढ़ा रहे हैं। ऐसे में लोगों को अपने हार्ट हेल्थ, सही डाइट और नियमित हेल्थ चेकअप पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। एक्सपर्ट कहते हैं कि सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियों को भी जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ताकि दिल की बीमारियों और अन्य नॉन-कम्युनिकेबल डिजीज़ को कम किया जा सके.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.