
गोविंदा के बारे में अफेयर्स: अफवाह है कि गोविंदा एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ रोमांस चल रहा है। दरअसल, गोविंदा के पहले भी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ अफेयर के चर्चे रहे हैं। यहां पूरी सूची देखें।गोविंदा बॉलीवुड के महानायक रहे हैं। 90 के दशक में उन्होंने कई बड़ी हिट फिल्में कीं। उनकी एक्टिंग और डांस से लोग आज भी प्रभावित हैं। उन्होंने कई अभिनेत्रियों के साथ स्क्रीन पर जोड़ी बनाई और उनकी रोमांस से लोग प्यार करते रहे। आइए आज हम जानें कि उनके किस-किस साथियों के साथ अफेयर की अफवाहें फैली थीं।
गोविंदा के नीलम कोठारी संग था अफेयर
गोविंदा ने खुलेआम इस बात को माना था कि वे नीलम कोठारी के दीवाने थे। उन्होंने 1990 में एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने सुनीता से अपनी सगाई तोड़ने का फैसला किया था, ताकि वे ‘एक लड़का एक लड़की’ की अभिनेत्री से शादी कर सकें। गोविंदा ने कहा, “मैंने सुनीता से कहा था कि वह मुझे छोड़ दे। मैंने उससे अपनी सगाई तोड़ दी और अगर सुनीता ने पांच दिन बाद मुझे फोन करके पुनः सगाई के लिए मनाया होता, तो शायद मैं नीलम से शादी कर लेता।”
दिव्या भारती संग भी फैले थे अफेयर के रूमर्स
गोविंदा के नाम का जिक्र उनकी ‘शोला और शबनम’ स्टार दिव्या भारती के साथ भी था. 1990 के दशक की शुरुआत में, ‘आंखें’ अभिनेता के संग दिव्या भारती के साथ अफेयर की खबरें कई मैगजीन में छपी थीं।
रवीना टंडन से था गोविंदा का रोमांस?
सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि गोविंदा ज़्यादातर फिल्मों की शूटिंग के लिए बाहर रहते थे, जिसके चलते उनसे कम ही मिल पाती थी। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी फिल्म “अंखियों से गोली मारे” की को-स्टार रवीना टंडन ने एक बार उनसे शादी करने की इच्छा जताई थी। सुनीता आहूजा ने कहा, “रवीना अब भी कहती हैं, ‘चीची, अगर तू मुझे पहले मिला होता तो मैं तेरे से शादी करती।”
माधुरी दीक्षित को पसंद करते थे गोविंदा
एक समय था जब गोविंदा को 1990 के दशक की बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक माधुरी दीक्षित से प्यार हो गया था. उस समय उनके अफेयर की भी अफवाहें उड़ी थीं, लेकिन वे रूमर्स साबित हुई थीं.