No menu items!
Thursday, November 6, 2025
spot_img

Latest Posts

Bitcoin Fall: नहीं थम रहा क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट का तूफान, बिटकॉइन के निवेशकों को 220 बिलियन डॉलर का नुकसान

Cryptocurrency Price Fall: अमेरिका में मंदी आने की आशंका से सभी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों पर बुरा असर हुआ है. सबसे ज्यदा असर बिटकॉइन की कीमतों पर दिख रहा है…


अमेरिका में मंदी की आशंका का असर शेयर बाजार से लेकर क्रिप्टो के संसार तक दिख रहा है. खराब आर्थिक आंकड़े आने के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई थी. अब शेयर बाजार तो संभलने लग गए हैं, लेकिन क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में अभी भी गिरावट का दौर जारी है.

इतनी कम हुईं बिटकॉइन की कीमतें

कॉइन मार्केट कैप के अनुसार, सबसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के भाव में आज 0.11 फीसदी की गिरावट दिख रही है और यह अभी 56,812 डॉलर पर आया हुआ है. सोमवार को बिटकॉइन की कीमतें 11 फीसदी टूट गई थीं. अभी सबसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन बीते 7 दिनों के हिसाब से लगभग 15 फीसदी के नुकसान में ट्रेड कर रही है, जबकि उसके भाव मार्च 2024 में हासिल किए गए हाई लेवल की तुलना में 20 पर्सेंट नीचे आए हुए हैं.

एलन मस्क की दौलत के बराबर नुकसान

अभी बिटकॉइन का मार्केट कैप 1.12 ट्रिलियन डॉलर के पास है. मंदी की आशंका के चलते बिटकॉइन के मार्केट कैप में करीब 220 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है. यानी कह सकते हैं कि बिटकॉइन के निवेशकों ने पिछले कुछ दिनों में 220 बिलियन डॉलर का भारी-भरकम नुकसान उठाया है. इस आंकड़े का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की नेटवर्थ अभी 223 बिलियन डॉलर है.

सबसे ज्यादा नुकसान में इथेरियम

गिरावट के अनुपात के हिसाब से देखें तो सबसे ज्यादा नुकसान में इथेरियम है. इसके भाव में सोमवार को 20 फीसदी की गिरावट आई थी. आज यह क्रिप्टोकरेंसी 0.29 फीसदी गिरकर 2,500 डॉलर से नीचे आ चुकी है. बीते 7 दिन के हिसाब से इसके भाव करीब 25 फीसदी टूट हुए हैं. इथेरियम अभी 300 बिलियन डॉलर से कुछ ज्यादा एमकैप के साथ दूसरी सबसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी है.

अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी की गिरावट

अन्य क्रिप्टोकरेंसी को देखें तो आज बीएनबी 0.61 फीसदी डाउन है, जबकि सोलाना में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. बीते 7 दिनों के हिसाब से इन दोनों क्रिप्टोकरेंसी की गिरावट लगभग 17-17 फीसदी की है. इसी रह एक्सआरपी और डोगेकॉइन 20-20 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में हैं. टोनकॉइन और कार्डानो के भाव क्रमश: 15 फीसदी और 17 फीसदी गिरे हुए हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.