इस हसीना ने अपने करियर की शुरुआत में बैक टू बैक दो फ्लॉप फिल्में दी थी. लेकिन फिर इसके बाद इस ब्यूटी क्वीन ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में अपने खाते में कर ली. चलिए जानते हैं ये कौन हैं
बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिनके करियर की शुरआत फ्लॉप फिल्मों से हुई थी. हालांकि बाद में इन्होंने अपनी दमदार अदाकारी का ऐसा लोहा मनवाया कि वे ना केवल बॉलीवुड इंडस्ट्री बल्कि दर्शकों के दिलों पर राज करने लगी. आज हम आपको ऐसी ही एक हसीना के बारे में बताएंगे जो आउटसाइडर होकर भी हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस बन गई.
इस एक्ट्रेस ने अपनी दमदार अदाकारी और खूबसूरती से देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोगों का दिल जीता है. जी हां ये कोई और नहीं पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन हैं.
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतने के बाद, ऐश्वर्या राय मॉडलिंग ही कर रही थीं. वहीं इस बीच एक्ट्रेस ने मणिरत्नम की फिल्म इरुवर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. इसके बाद ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में एंट्री की और बॉबी देओल के साथ ‘और प्यार हो गया’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया. लेकिन ये फ़िल्म भी फ्लॉप रही और उनकी अगली रिलीज ‘आ अब लौट चलें’ भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी.
करियर की शुरुआत में ही बैक टू बैक फ्लॉप देने के बाद ऐश्वर्या को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में काम मिला और इसी के साथ एक्ट्रेस की किस्मत चमक गई. ये फिल्म उनके करियर में एक मील का पत्थर साबित हुई. दरअसल हम दिल दे चुके सनम बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही.
इसके बाद एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढकर एक ब्लॉकबस्ट फिल्में दीं. उनकी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने वाली फिल्मों में मोहब्बतें, ताल, देवदास, धूम 2 और उनकी हालिया रिलीज पोन्नियिन सेलवन I और II जैसी कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं.
ऐश्वर्या के करियर में एक दौर ऐसा भी आया था जब उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया था. अदाकारा ने ने सिमी ग्रेवाल के साथ एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वह शाहरुख खान के साथ कुछ फिल्में करने वाली थीं, हालांकि, बाद में ऐसा नहीं हुआ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने रातों-रात चलते-चलते और वीर जारा समेत करीब 5 फिल्में गंवा दीं थीं.
हालांकि, इन सबके बावजूद ऐश्वर्या ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई. बाद में उन्हें ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करते देखा गया था.
वहीं बेइंतहा खूबसूरत ऐश्वर्या आज करोड़ों दिलों की मल्लिका हैं. वे काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं और देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस में से एक हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या राय की कुल नेटवर्थ 800 करोड़ रुपये है, जो उन्हें सबसे अमीर भारतीय अभिनेत्री बनाती है.
वहीं ऐश्वर्या की फिल्मों से फीस की बात करें तो कथित तौर पर एक्ट्रेस प्रति फिल्म 10 करोड़ रुपये कमाती हैं और देश की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में शामिल हैं.