Lok Sabha Election: जितिन प्रसाद ने हलफनामे में बताया है कि उनके और उनकी पत्नी के पास 50-50 हजार रुपये कैश है. जितिन प्रसाद के अलग-अलग बैंक अकाउंट में करीब 1 करोड़ 12 लाख 74 हजार 601 रुपये जमा हैं.
Jitin Prasada Total Net Worth: यूपी की योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बार पीलीभीत लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. कभी कांग्रेस के युवा नेताओं में शुमार जितिन प्रसाद 2021 में बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी ने उन्हें वरुण गांधी का टिकट काटकर पीलीभीत सीट से उम्मीदवार बनाया है.
पहले चरण यानी 19 अप्रैल को इस सीट पर होने वाली वोटिंग के लिए जितिन प्रसाद ने पिछले दिनों अपना नॉमिनेशन फॉर्म जमा किया. नामांकन पत्र के साथ जमा कराए गए हलफनामे में जितिन प्रसाद ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में उनकी आय पिछले साल की तुलना में करीब 6 लाख रुपये कम हुई है. दूसरी तरफ इनकी पत्नी नेहा प्रसाद की आय में इस साल करीब 2 लाख 80 हजार तक की बढ़ोतरी हुई है.
कुल कितनी कमाई?
ऐफिडेविट के मुताबिक, 2023-24 में जितिन प्रसाद की आय 31 लाख 12 हजार 761 रुपये थी. 2022-23 में इनकी आय 37 लाख 21 हजार 124 रुपये थी. 2021-22 में इनकी आय 37 लाख 22 हजार 615 रुपये, 2020-21 में 28 लाख 64 हजार 568 रुपये और 2019-20 में आय 25 लाख 97 हजार 594 रुपये थी.
कितनी है पत्नी की कुल कमाई?
जितिन प्रसाद की पत्नी नेहा प्रसाद की आय 2023-24 में 21 लाख 11 हजार 188 रुपये, 2022-23 में 18 लाख 85 हजार 032 रुपये, 2021-22 में 19 लाख 77 हजार 607 रुपये, 2020-21 में 19 लाख 31 हजार 578 रुपये, 2019-20 में 19 लाख 53 हजार 897 रुपये थी.
कितनी है चल संपत्ति?
जितिन प्रसाद ने हलफनामे में बताया है कि उनके और उनकी पत्नी के पास 50-50 हजार रुपये कैश है. जितिन प्रसाद के अलग-अलग बैंक अकाउंट में करीब 1 करोड़ 12 लाख 74 हजार 601 रुपये जमा हैं. इनकी पत्नी के बैंक खाते में 5 लाख 67 हजार 188 रुपये जमा हैं. निवेश की बात करें तो जितिन प्रसाद ने अलग-अलग बॉन्ड, शेयर और म्यूचअल फंड में करीब 5 करोड़ 01 लाख 68 हजार 298 रुपये का निवेश कर रखा है, जबकि पत्नी नेहा ने 4 करोड़ 68 लाख 65 हजार 231 रुपये का निवेश कर रखा है.
कितनी है अचल संपत्ति?
जितिन प्रसाद की अचल संपत्ति की बात करें तो इनके पास कृषि और गैर कृषि योग्य करीब 16 करोड़ 5 लाख 50 हजार रुपये की अचल संपत्ति है. इनकी पत्नी नेहा के पास करीब 4 करोड़ की अचल संपत्ति (आवास, कृषि और गैर कृषि योग्य भूमि) है.