Wednesday, February 5, 2025
spot_img

Latest Posts

Jan Vishwas Rally: देश बर्बाद करने पर लगे हैं नरेंद्र मोदी, झूठों के सरदार की फेल हुईं सभी गारंटी- पटना से कांग्रेस चीफ का प्रहार

पटना में जन विश्वास रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान वहां लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव समेत कई विपक्षी नेता मौजूद थे.

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आरजेडी की ओर से जन विश्वास रैली का आयोजन किया है. इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव शामिल हुए.

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “आज पीएम मोदी देश को बर्बाद करने में लगे हुए हैं. अब पीएम मोदी बीजेपी की गारंटी नहीं बोलते हैं, अपनी सरकार की गारंटी नहीं बोलते हैं, अब वो बोलते हैं मोदी की गारंटी, लेकिन उनकी सभी गारंटी फेल हुई है. यानी मोदी जी झूठों के सरदार हैं.”

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, “2014 में उन्होंने (पीएम मोदी) कहा था कि इस देश के युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियां दी जाएंगी, क्या उन्होंने ऐसा किया? उन्होंने यह भी कहा कि सभी के लिए पक्का घर बनाया जाएगा. अब मैं आपसे दोबारा पूछता हूं, क्या उन्होंने ऐसा किया? उनकी और उनकी पार्टी की गारंटी केवल इस देश के लोगों को धोखा देने की.”

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तारीफ की. उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव ने जो बोला था वो करके दिखाया है. इंडिया गठबंधन के लोग जो बोलते है वह करके दिखाते हैं. पीएम मोदी देश के लोकतंत्र को समाप्त करने का काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ईडी, सीबीआई से हमको डराने की कोशिश करते हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.”

मल्लिकार्जुन खरगे ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, “तेजस्वी के चाचा (नीतीश कुमार) बोलेत हैं कि मैं थोड़े दिनों के लिए आपसे (पीएम मोदी) अलग हुआ था, लेकिन अब आपके साथ ही रहूंगा. अब नीतीश कुमार उनके चरणों में जाकर बैठ गए हैं. मैं तेजस्वी यादव से कहना चहाता हूं कि अब आप उनको अपने साथ कभी मत लेना.”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.