
Dehradun News: आबकारी विभाग ने केनाल रोड स्थित जे.के. टावर में चल रहे बड़े अवैध बार का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में की गई छापेमारी में टावर की ऊपरी मंजिल से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, बीयर और अन्य मदिरा पदार्थ बरामद किए गए। जानकारी के अनुसार यहां लंबे समय से बिना लाइसेंस शराब परोसी जा रही थी और देर रात तक अवैध रूप से बार संचालित होता था।
विभाग ने बताया कि यह कार्रवाई शहर में अवैध शराब बिक्री और बिना अनुमति चल रहे बारों के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है। छापेमारी की खबर फैलते ही अन्य अवैध बार संचालकों में हड़कंप मच गया है और कई ने अपनी गतिविधियां बंद कर दी हैं। विभाग ने संबंधित संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी और कड़ी कर दी गई है।

