
बैंकिंग सेक्टर में करियर: कैसे बनाएं भविष्य?
बैंक देश के सबसे बड़े रोजगार देने वाले संस्थानों में से एक हैं। सरकारी बैंक हों या निजी बैंक, हर साल हजारों नई नौकरियां निकलती हैं। अगर भारत में सरकारी नौकरी के बाद सबसे लोकप्रिय करियर ऑप्शन की बात करें, तो वह बैंकिंग सेक्टर ही है। कई लोग बैंक को सिर्फ पैसे जमा करने, निकालने या लोन लेने की जगह मानते हैं, लेकिन हकीकत में बैंक रोजगार और करियर ग्रोथ के बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं।
सरकारी बैंक में नौकरी का रास्ता
सरकारी बैंकों में नौकरी पाने का सबसे मुख्य रास्ता IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) परीक्षा है। यह वही संस्था है जो देश के सरकारी बैंकों में भर्तियों के लिए सालाना परीक्षा आयोजित करती है। जैसे UPSC सिविल सेवा परीक्षा करवाती है, वैसे ही IBPS सरकारी बैंकिंग भर्ती का काम संभालता है।
IBPS किन पदों के लिए भर्ती करता है?
IBPS साल में कुल सात तरह के पदों पर भर्ती करवाता है, जैसे:
- क्लर्क
- प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
- स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO)
- रीजनल रूरल बैंक (RRB) ऑफिसर स्केल 1, 2, 3
- RRB ऑफिस असिस्टेंट
इन पदों के माध्यम से लगभग 11 बड़े सरकारी बैंक और 43 ग्रामीण बैंक भर्तियां करते हैं। इनमें पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, इंडियन बैंक, यूको बैंक और अन्य शामिल हैं। SBI अपनी अलग भर्ती प्रक्रिया रखता है।
IBPS परीक्षा के चरण और सैलरी
IBPS की भर्ती प्रक्रिया मुख्य रूप से तीन चरणों में होती है – प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू। क्लर्क पद के लिए सिर्फ प्रीलिम्स और मेंस होते हैं, जबकि PO और SO के लिए सभी तीन चरण होते हैं।
- IBPS क्लर्क: ₹30,000 – ₹40,000
- SBI क्लर्क: ₹35,000 – ₹45,000
- RRB क्लर्क: ₹25,000 – ₹35,000
- RRB PO: ₹55,000 – ₹65,000
- IBPS PO: ₹60,000 – ₹80,000
- SBI PO: ₹80,000 – ₹1,50,000
सिर्फ बेसिक सैलरी ही नहीं, बल्कि DA, HRA, मेडिकल सुविधा, ट्रैवल अलाउंस और अन्य भत्ते भी मिलते हैं।
प्राइवेट बैंक में करियर का रास्ता
प्राइवेट बैंक जैसे HDFC, ICICI, Axis, Kotak Mahindra आदि में भर्ती के लिए कोई कॉमन परीक्षा नहीं होती। भर्ती सालभर चलती रहती है और ज्यादातर ऑनलाइन या रेफरल के माध्यम से होती है।
इन बैंकों में नौकरी पाने के लिए बीकॉम, बीबीए, बीएमएस, इकोनॉमिक्स या फाइनेंस में डिग्री सहायक होती है, लेकिन BA, BSc या इंजीनियरिंग ग्रेजुएट भी अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन के लिए बैंक की Career वेबसाइट देखें, Job Portals (Naukri, LinkedIn, Indeed) पर प्रोफाइल बनाएं, Walk-in Interview की जानकारी रखें और कॉलेज प्लेसमेंट सेल से संपर्क में रहें। इंटर्नशिप पर भी फोकस करें, क्योंकि कई बैंक इंटर्न को ही स्थायी नौकरी दे देते हैं।

