No menu items!
Tuesday, October 14, 2025
spot_img

Latest Posts

PGCIL भर्ती 2025: पावरग्रिड कॉर्पोरेशन में 1000 से अधिक पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है, जानें कौन और कैसे आवेदन कर सकते हैं।

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 2025 में अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

PGCIL Apprentice Recruitment 2025: पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने ट्रेड अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आप तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो यह मौका आपके लिए बेहद खास है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को पीजीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाना होगा।
पीजीसीआईएल की इस भर्ती में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 10वीं, आईटीआई, बीई/बीटेक, बीएससी या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा किया हो। उम्र सीमा भी निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। यानी अगर आप 18 साल या उससे अधिक उम्र के हैं और तय शैक्षिक योग्यता रखते हैं, तो आवेदन करने के लिए पात्र हैं.

आवश्यक दस्तावेज

NATS/NAPS पोर्टल पर अप्रेंटिसशिप पंजीकरण संख्या और अपडेटेड प्रोफाइल
शैक्षिक प्रमाणपत्रों और मार्कशीट की स्कैन कॉपी
आयु प्रमाणपत्र (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट या मैट्रिक सर्टिफिकेट)
जाति प्रमाणपत्र
बैंक पासबुक/रद्द चेक की कॉपी
हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.