No menu items!
Thursday, November 6, 2025
spot_img

Latest Posts

Next Olympics Schedule: कब और कहां खेला जाएगा अगला ओलंपिक, इन पांच नए खेलों को मंजूरी; क्रिकेट भी है शामिल

Upcoming Olympics schedule: खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. पेरिस ओलंपिक 2024 के खत्म होने के बाद अगले ओलंपिक में पांच नए खेल शामिल किए गए हैं. यहां जानें कौन से हैं वो पांच नए खेल.


Five New Sports at LA Olympics 2028 Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 अब खत्म हो चुका है. सभी खेल प्रेमियों की निगाहें अब अगले ओलंपिक की ओर लग गई हैं. अब एथलीट जश्न के साथ-साथ अगले ओलंपिक की तैयारियों में जुट गए हैं. अगला ओलंपिक 2028 में होने वाला है, जिसमें पांच नए खेलों को शामिल किया गया है. इसमें तीन खेलों की वापसी हो रही है और दो खेलों का डेब्यू होने जा रहा है.  ऐसे में जानते हैं अगला ओलंपिक कहां और कब से शुरू होगा. इसके साथ ही वो पांच नए खेल कौन से हैं.

कब और कहां खेला जाएगा अगला ओलंपिक?
पेरिस ओलंपिक के बाद अगला समर ओलंपिक अमेरिका में खेला जाना है. इसका आयोजन 2028 में अमेरिकी शहर लॉस एंजेलिस में किया जाएगा. लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 की ओपनिंग सेरेमनी 14 जुलाई 2028 को और इसकी क्लोजिंग सेरेमनी 30 जुलाई 2028 को प्रस्तावित है. 

पांच नए खेल कौन से हैं?
ब्रेकिंग खेल को लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 से हटा दिया गया है, जो पेरिस ओलंपिक 2024 में एक नया खेल था. हालांकि, 2028 खेलों में पांच नए खेल जोड़े गए हैं, जो खेल प्रेमियों के लिए एक नई रोमांचक खबर है. इन पांच नए खेलों में शामिल हैं.

  • बेसबॉल/सॉफ्टबॉल
  • फ्लैग फुटबॉल
  • लाक्रोस (सिक्सेस)
  • स्क्वैश
  • टी20 क्रिकेट

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा- “इन पांच नए खेलों का चयन अमेरिकी खेल संस्कृति के अनुरूप है और इससे लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 अलग बनेंगे. इन खेलों को शामिल करने से ओलंपिक आंदोलन को एथलीटों और प्रशंसकों के नए समुदायों से जोड़ने का एक अनूठा अवसर मिलेगा.”

इन पांच नए खेलों का ओलंपिक इतिहास
लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि यह खेल पेरिस ओलंपिक 1900 के बाद पहली बार ओलंपिक खेलों में वापस आएगा. क्रिकेट के अलावा, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल भी ओलंपिक खेलों में वापस आ रहे हैं, जिन्हें टोक्यो 2020 में खेला गया था. लैक्रोस, जो 1904 और 1908 में ओलंपिक का हिस्सा था, ओलंपिक में वापस आ जाएगा. फ्लैग फुटबॉल और स्क्वैश, जो अमेरिकी खेल संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में अपना ओलंपिक डेब्यू करेंगे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.