No menu items!
Friday, December 19, 2025
spot_img

Latest Posts

‘मैं पर्दे के खिलाफ…. लेकिन नीतीश कुमार बिना शर्त माफी मांगें’, हिजाब कंट्रोवर्सी पर जावेद अख्तर की दो टूक

Javed Akhtar Post: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुस्लिम महिला के हिजाब खींचने को लेकर कंट्रोवर्सी बढ़ गई है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उनकी आलोचना की है. अब जावेद अख्तर ने भी पोस्ट किया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हर जगह आलोचना हो रही है. हिजाब मामले ने अब तूल पकड़ ली है और इस पर कई सेलेब्स ने उनकी आलोचना की है.जायरा वसीम, राखी सावंत और सना खान के बाद जावेद अख्तर ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते नीतीश कुमार को माफी मांगने के लिए कहा है.

भड़के जावेद अख्तर

जावेद अख्तर ने पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा-जो लोग मुझे थोड़ा-बहुत भी जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं पर्दे के पारंपरिक कॉन्सेप्ट के कितना खिलाफ हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी भी तरह से यह मान लूं कि श्री नीतीश कुमार ने एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के साथ जो किया है, वह सही है. मैं इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूँ। श्री नीतीश कुमार को उस महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.

बता दें जावेद अख्तर से पहले बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं. जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने लिखा था- किसी महिला की गरिमा और शालीनता कोई चीज नहीं है जिससे खेला जाए, खासकर सार्वजनिक मंच पर. एक मुस्लिम महिला होने के नाते किसी दूसरी महिला का नकाब इतनी आसानी से खींचते देखना और वो भी मुस्कुराते हुए बहुत गुस्सा दिलाने वाला था. सत्ता किसी की सीमाएं तोड़ने की इजाजत नहीं देती. नीतीश कुमार को उस महिला से माफी मांगनी चाहिए.

सना खान ने शेयर किया वीडियो

सना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बिना नीतीश कुमार का नाम लिए गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा- ‘कुछ दिन पहले हमारी एक हिजाबी बहन का हिजाब मतलब नकाब,जो उसका फेस कवर था. हमारे रिस्पेक्टेड पॉलिटिशियन जब उन्हें सर्टिफिकेट दे रहे थे तो पता नहीं क्या उन्हें अंदर ऐसी एक चीज उठी कि उन्हें उसकी शक्ल देखना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया और फिर उसके बाद उन्होंने सीधा उस नकाब को खींच दिया.ताज्जुब की बात ये है कि उनके पीछे जो लोग थे वे गधे की तरह हंस रहे थे. वीडियो देखकर मुझे लग रहा था कि मैं उनके कान के नीचे दो लगाउं, मेरे अंदर उस चीज को देखकर इतना गुस्सा चढ़ा, जाहिर सी बात है कि किसी को भी गुस्सा आना चाहिए.’

राखी सावंत ने भी माफी मांगने को कहा

राखी सावंत ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को माफी मांगने के लिए कहा था. उन्होंने वीडियो में कहा था- ‘नीतीश जी, आपको ये जानकारी होनी चाहिए कि इस्लाम में मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनती हैं लेकिन आपने उसे खींच दिया. अगम मैं सबके सामने आपकी धोती खींच दूं तो आपको कैसा लगेगा?’

ये है पूरा मामला

यह मामला 1,000 से अधिक आयुष डॉक्टरों के नियुक्ति पत्र डिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी के दौरान का है. जहां पर एक मुस्लिम महिला डॉक्टर नुसरत परवीन हिजाब पहने मंच पर आई थीं. इस सेरेमनी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नीतीश कुमार डॉक्टर का हिजाब खींच देते हैं. जिससे महिला डॉक्टर असहज महसूस करती है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ये विवाद छिड़ गया है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.