
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती 2025 को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। बोर्ड ने कुल रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर 2569 कर दी है और आवेदन की अंतिम तारीख को भी बढ़ाकर अब 10 दिसंबर 2025 कर दिया है। इससे लाखों उम्मीदवारों को आवेदन का अतिरिक्त मौका मिल गया है।
कुल 2569 पदों पर भर्ती
नई अधिसूचना के अनुसार चेन्नई और जम्मू–श्रीनगर क्षेत्रों में पदों की संख्या बढ़ाई गई है। चेन्नई में 169 और जम्मू–श्रीनगर में 95 अतिरिक्त पद जोड़े गए हैं। अब JE, डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट और केमिकल एवं मेटलर्जिकल असिस्टेंट सहित कुल 2569 पदों पर भर्ती होगी।
आवेदन की नई अंतिम तिथि
पहले निर्धारित समयसीमा को बढ़ाते हुए RRB ने आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2025 कर दी है। जिन्होंने पहले से फॉर्म भर दिया है, वे 12 दिसंबर 2025 तक शुल्क जमा कर सकते हैं।
13 दिसंबर से खुलेगी सुधार विंडो
आवेदन में हुई गलतियों को ठीक करने के लिए RRB 13 दिसंबर से संशोधन विंडो जारी करेगा। यह विंडो 22 दिसंबर 2025 तक खुलेगी। इस अवधि के बाद कोई सुधार संभव नहीं होगा।
ऐसे करें आवेदन
- संबंधित RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- RRB JE Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें
- नया रजिस्ट्रेशन करें या लॉगिन करें
- आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- शुल्क भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें
- अंतिम फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट सुरक्षित रखें

