उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर, यानी नोएडा में 6 लेन वाली एलिवेटेड रोड का ट्रायल यूज के लिए आरंभ किया गया है। इसके आरंभ से जाम और ट्रैफिक से छुटकारा मिलने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरण द्वारा डीएससी मार्ग पर आगाहपुर पैट्रोल पंप से एनएसईजेड तक 6 लेन एलिवेटेड रोड ट्रायल उपयोग के लिए खोल दिया गया है. यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी. इस 6 लेन के एलिवेटेड रोड के खुलने से न सिर्फ नोएडा में आमद रफ्त आसान होगा बल्कि दिल्ली और आगरा जाने वालों के लिए भी ट्रैफिक में कमी होगी.
साढ़े चार किलोमीटर की इस सड़क को बनाने में कुल 6 लेन हैं और इसकी लागत 608.08 करोड़ रुपये है.
नोएडा में रफ्तार से जुड़ जाएंगे ये सेक्टर और इलाके
बताया गया कि इस एलिवेटेड रोड के खुलने ग्रेटर-नोएडा, दादरी, सूरजपुर, एवं नोएडा के सघन आबादी वाले क्षेत्रों- जैसे सदरपुर, छलेरा, आगाहपुर, बरौला, सलारपुर, मंगोल तक आना जाना आसान हो जाएगा. इसके साथ ही नोएडा सेक्टर 43, नोएडा सेक्टर 40, नोएडा सेक्टर 41, नोएडा सेक्टर 48, नोएडा सेक्टर 49, नोएडा सेक्टर 47, नोएडा सेक्टर 101, नोएडा सेक्टर 107, नोएडा सेक्टर 106, नोएडा सेक्टर 110, नोएडा सेक्टर 82, नोएडा सेक्टर 88 और फेस 2 भी सुगमता से जुड़ जाएंगे.
इन रुट्स पर अक्सर जाम की समस्या बनी रहती थी। एलिवेटेड रोड का ट्रायल पूरा होने के बाद इसे पूरी तरह से सामान्य लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

