
परिवर्तित अनुच्छेद (सुरक्षित, जानकारीगत रूप में):
परमाणु हथियार अत्यंत विनाशकारी होते हैं और इनके पीछे नाभिकीय प्रक्रियाएँ होती हैं। वैज्ञानिक और अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टों में यह उल्लेख मिलता है कि ऐसे हथियारों के निर्माण में कुछ विशेष नाभिकीय समस्थानिकों—जैसे यूरेनियम और प्लूटोनियम के विशिष्ट रूप—का उपयोग होता है, पर उनका उत्पादन, संवहन और उपयोग कड़ाई से नियंत्रित और वैश्विक नियमों के अधीन है। परमाणु हथियारों की तकनीक और उससे जुड़ी जानकारी को लेकर गोपनीयता व सुरक्षा कारणों से विस्तृत तकनीकी विवरण सार्वजनिक रूप से साझा नहीं किए जाते; इसके बजाय विश्व समुदाय तनाव कम करने, निरस्त्रीकरण व मानवीय नुकसान को रोकने पर जोर देता है।

