Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनाव नया बिहार बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम होगा। उन्होंने वादा किया कि सरकार बनने पर हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी, महिलाओं को 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी और किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने महिलाओं और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने भावनात्मक अंदाज़ में कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि नया बिहार बनाने का संकल्प है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका लक्ष्य ऐसा बिहार बनाना है जहां किसी को रोजगार की तलाश में पलायन न करना पड़े और हर परिवार को न्याय, सम्मान व अवसर प्राप्त हो। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकार बनने पर ‘माई बहन मान योजना’ की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत महिलाओं को हर साल 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
20 साल से बिहार में नहीं हुआ कोई विकास- तेजस्वी यादव
अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने कहा, “माफ कीजिएगा, गला बैठ गया है, दिन में 18-18 सभाएं करनी पड़ती हैं, लेकिन फिर भी मैं आप सबसे बात करना चाहता था।” उन्होंने कहा कि यह चुनाव आर्थिक न्याय, जनसुनवाई और ठोस कार्रवाई करने वाली सरकार चुनने का अवसर है। इसी दौरान तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर तीखा प्रहार किया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीते 20 वर्षों से एनडीए को शासन का मौका मिला है — राज्य में 20 साल और केंद्र में 11 साल — लेकिन बिहार आज भी देश का सबसे गरीब राज्य बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता, अपराध लगातार बढ़ रहा है, गरीब की एफआईआर तक दर्ज नहीं की जाती और पलायन लोगों की मजबूरी बन चुकी है।
हर परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि अगर उनकी सरकार बनी, तो बिहार के हर ऐसे परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसके किसी सदस्य के पास सरकारी नौकरी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह उनका पहला वादा होगा, और सरकार बनने के तुरंत बाद इस वादे को लागू करने के लिए कानून बनाया जाएगा।
महिलाओं को सालाना मिलेंगे 30 हजार रुपये- तेजस्वी
महिलाओं के लिए अपनी योजनाओं का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार ‘माई बहन मान योजना’ शुरू करेगी। इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को मकर संक्रांति के अवसर पर हर साल 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।
किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगी मुफ्त बिजली
तेजस्वी यादव ने किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने, गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये करने और वृद्धा व दिव्यांग पेंशन में बढ़ोतरी का वादा किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य हर घर को खुशहाल बनाना है ताकि किसी को भी बेहतर जीवन की तलाश में बिहार छोड़कर बाहर न जाना पड़े।

