
बिहार CSBC ने कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए कुल 4128 पदों पर आवेदन मांगे हैं, जिनमें जेल वार्डर और मोबाइल स्क्वाड कॉन्स्टेबल के पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार 6 अक्टूबर 2025 से 5 नवंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना जरूरी है, जबकि आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप परीक्षा (PST) शामिल है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। आवेदन के दौरान 10वीं-12वीं के प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक होगा। आवेदन के बाद उम्मीदवार प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।