
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने डिजिटल पेमेंट्स की सुरक्षा बढ़ाने के लिए नए नियमों की घोषणा की है, जो 1 अप्रैल 2026 से लागू होंगे। इन नियमों के तहत SMS OTP के अलावा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए पासवर्ड, पासफ्रेज, पिन, डेबिट कार्ड, सॉफ्टवेयर टोकन, फिंगरप्रिंट और बायोमेट्रिक्स जैसे विकल्प भी इस्तेमाल किए जाएंगे। RBI का उद्देश्य ऑनलाइन लेनदेन को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाना है, ताकि साइबर क्राइम और धोखाधड़ी से बचाव हो सके। नए नियमों के तहत यदि कोई ग्राहक इन सुरक्षा उपायों का पालन नहीं करता और उसे नुकसान होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी ग्राहक की होगी। भारत में ऑनलाइन पेमेंट्स का उपयोग लगातार बढ़ रहा है, लेकिन साथ ही साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों की बचत खतरे में पड़ जाती है। RBI का यह कदम डिजिटल लेनदेन को सुरक्षित बनाकर ग्राहकों के विश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।