यूएस टैरिफ्स: मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने स्पष्ट कहा कि भारत को किसी भी प्रकार की धमकी और दबाव के सामने झुकने की आवश्यकता नहीं है।

भारत पर ट्रंप की टैरिफ: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत की टैरिफ लगाने के फैसले के खिलाफ देशभर के उद्योगों से कठोर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने स्पष्ट कहा है कि भारत को किसी भी रूप में डर और धमकी के आगे झुकने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कंपनी की 44वीं वार्षिक साधारण सभा में कहा है कि हमें भारतीय होने के नाते अपनी गरिमा और सम्मान को सुरक्षित रखने के लिए संपूर्ण प्रयास करना चाहिए. हमें एकजुट होकर इस मुश्किल का सामना करना होगा.
वैश्विक बाजार में भागदौड़ और गड़बड़ी है।
27 अगस्त से लागू अमेरिकी 50% टैरिफ का सीधा प्रभाव झींगा, परिधान, हीरे, चमड़ा-जूते और रत्न-आभूषण जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों के निर्यात और रोजगार पर पड़ेगा। भार्गव ने बताया कि यह वैश्विक बाजारों में अस्थिरता उत्पन्न कर दी है। शेयरधारकों को संबोधित करते हुए मारुति चेयरमैन ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के निर्णयों ने कई देशों को उनकी पारंपरिक नीतियों और संबंधों पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक रणनीति में टैरिफ को हथियार की भांति प्रयोग करना पहली बार देखने को मिल रहा है।
जीएसटी के सुधार को एक महत्वपूर्ण बदलाव बताया गया।
भार्गव ने जीएसटी सुधार को एक महत्वपूर्ण आर्थिक परिवर्तन बताया। उन्होंने संकेत दिया कि छोटी कारों पर जीएसटी 18% तक कम किया जा सकता है, लेकिन अंतिम निर्णय जारी होने के बाद ही होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वीकार किया है कि देश में अधिकांश उपभोक्ता निचले स्तर के बाजार में हैं। जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए गठित मंत्रिसमूह (GoM) द्वारा 5% और 18% की दो-स्तरीय संरचना का प्रस्ताव है, जबकि कुछ चुनिंदा उत्पादों पर 40% विशेष दर की बात भी हुई है।
वर्तमान में जीएसटी दरें 5%, 12%, 18%, और 28% हैं। खाद्य और आवश्यक वस्तुओं पर शून्य या 5% जीएसटी लागू होता है, जबकि विलासिता उत्पादों पर 28% टैक्स और अतिरिक्त उपकर लागू होता है।

