Maruti e-Vitara की शुरुआत: मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara को 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा। चलिए, हम गाड़ी के लॉन्चिंग विवरणों के बारे में जानते हैं।

पीएम मोदी ने आज यानी मंगलवार (26 अगस्त, 2025) को अपने गुजरात दौरे के दौरान मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Maruti e Vitara को फ्लैग-ऑफ किया. अब कंपनी की इस कार का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. यह बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) भारत में निर्मित है और 100 से ज्यादा देशों को निर्यात किया जाएगा. प्रोडक्शन शुरू होने के बाद अब इस कार को 3 सिंतबर को लॉन्च किया जाएगा.
मारुति ई-विटारा न केवल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, बल्कि इसे गुजरात के सुजुकी मोटर प्लांट से जापान और यूरोप समेत अन्य देशों में निर्यात किया जाएगा.
Maruti e-Vitara में ये संभावित फीचर्स मिलेंगे। कृपया पुनः जांच करें।
मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को प्रीमियम बनाने के लिए कंपनी गाड़ी में LED हेडलाइट्स, DRLs और टेललैंप्स जैसे फीचर्स दे सकती है. इस SUV में 18-इंच व्हील्स और एक्टिव एयर वेंट ग्रिल दी जाएगी, जो एयरोडायनामिक एफिशिएंसी बढ़ाती है.
कंपनी ने ई-विटारा में दो बैटरी ऑप्शन दिए जाने की बात कही है. इसमें एक 48.8 kWh बैटरी पैक तो दूसरा 61.1kWh बैटरी पैक होगा. कंपनी की तरफ से 500 किमी रेंज की बात कही गई है, जो कि असली रेंज ड्राइविंग स्टाइल और ट्रैफिक पर निर्भर करती है.

Maruti e-Vitara में मिलेंगे ये संभावित फीचर्स
मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को प्रीमियम बनाने के लिए कंपनी गाड़ी में LED हेडलाइट्स, DRLs और टेललैंप्स जैसे फीचर्स दे सकती है। इस SUV में 18-इंच व्हील्स और एक्टिव एयर वेंट ग्रिल दी जाएगी, जो एयरोडायनामिक एफिशिएंसी बढ़ाती है। कंपनी ने ई-विटारा में दो बैटरी ऑप्शन दिए जाने की बात कही है। इसमें एक 48.8 kWh बैटरी पैक तो दूसरा 61.1kWh बैटरी पैक होगा। कंपनी की तरफ से 500 किमी रेंज की बात कही गई है, जो कि असली रेंज ड्राइविंग स्टाइल और ट्रैफिक पर निर्भर करती है।
गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स
मारुति ई-विटारा में पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, और डिजिटल फीचर्स जैसे 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल होंगे। यह सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को समर्थन करेगा। मारुति ई-विटारा में कई सुरक्षा फीचर्स की उम्मीद है, जैसे गाड़ी में लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल। इस SUV में 7 एयरबैग भी शामिल होंगे, जो ड्राइवर और पैसेंजर की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे।
Maruti e-Vitara के अन्य सुरक्षा विशेषताएँ।
अगर हम ई-विटारा के अन्य सुरक्षा फीचर्स की चर्चा करें, तो हमें उम्मीद है कि इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसी फीचर्स मिलेंगी. माना जा रहा है कि Maruti Suzuki e Vitara की कीमत 17-18 लाख रुपये के आसपास शुरुआती मूल्य पर लॉन्च की जा सकती है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 25 लाख रुपये तक पहुंच सकती है।