“दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने पुराने छात्रों को अधूरी डिग्री पूरी करने का एक बड़ा मौका दिया है। छात्र 15 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करके स्पेशल चांस के तहत अधिकतम चार पेपर दे सकेंगे।”दिल्ली विश्वविद्यालय के उन छात्रों के लिए खुशखबरी है जिन्होंने किसी कारणवश अपनी स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG) या प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी। डीयू ने एक बार फिर स्पेशल चांस का ऐलान किया है, जिसका मतलब है कि पुराने छात्र अब अपनी अधूरी डिग्री पूरी कर पाएंगे।
किन्हें मिलेगा फायदा?
यह मौका विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है जिन्होंने साल 2012 से 2019 तक स्नातक (UG) के दौरान एडमिशन लिया था या फिर 2012 से 2020 तक स्नातकोत्तर (PG) में प्रवेश पाया था. अगर आप इस अवधि में डीयू से जुड़े थे और किसी कारणवश अपनी शिक्षा को पूरा नहीं कर पाए, तो अब आपके पास इसे पूरा करने का एक बहुत अच्छा अवसर है.
कब तक करना होगा आवेदन?
डीयू द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 15 सितंबर 2025 की रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
चौथी बार मिला स्पेशल चांस
यह अवसर डीयू के शताब्दी वर्ष (2022) के विशेष कार्यक्रम का हिस्सा है। पहले भी छात्रों को तीन बार इस अवसर का लाभ मिला है और अब चौथी बार आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन छात्रों की डिग्री अधूरी है, वे अधिकतम चार पेपरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद कॉलेज, फैकल्टी और विभाग स्तर पर इसकी पुष्टि और सत्यापन की प्रक्रिया 19 सितंबर तक पूरी की जाएगी।
