
फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म के ट्रेलर ने सियासी और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है। फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान की भयावह घटनाओं पर आधारित है, जिसमें 1946 के भीषण दंगों को दिखाया गया है। खासतौर पर फिल्म में बंगाल के प्रसिद्ध योद्धा गोपाल मुखर्जी के किरदार को जिस तरह से चित्रित किया गया है, उस पर अब सवाल उठने लगे हैं। गोपाल मुखर्जी के पोते शांतनु मुखर्जी ने फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री के खिलाफ आपत्ति जताते हुए FIR दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि फिल्म में उनके दादा की छवि को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। इस पूरे विवाद ने फिल्म को विवादों के घेरे में ला खड़ा किया है और रिलीज से पहले ही फिल्म पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।