No menu items!
Saturday, September 20, 2025
spot_img

Latest Posts

कभी बनाया करोड़पति, अब डुबो रहा पैसा! इस शेयर की रोज़ाना गिरावट से घबराए निवेशक

PG Electroplast शेयर का नाम करोड़पति बनाने के बाद अब उसका मूल्य गिर रहा है। पिछले सप्ताह के आखिरी दिन 20% की गिरावट आई थी और अब सोमवार को यह लगभग 18% तक फिसल गया।

शेयर बाजार में निवेश को बहुत जोखिममय माना जाता है क्योंकि कब कौन सा शेयर चढ़ेगा और कब गिरेगा, यह पूरी तरह से अनिश्चित होता है. PG Electroplast में एक झटका मिला है जिसने निवेशकों को हिला दिया है. कंपनी का शेयर केवल दो दिन में ही 33% गिर गया है, जिससे निवेशकों में अफरा-तफरी मच गई है.

लगातार क्रैश हो रहा है, यह शेयर।

पिजी इलेक्ट्रोप्लास्ट शेयर बीते सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बंद होने से पहले बेहद गिर गया था और 20% तक की गिरावट देखने को मिली थी। इस बड़ी गिरावट के कारण निवेशकों में हड़कंप मच गया था। पिछले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भी स्थिति में कोई सुधार नहीं दिखा और खुलने के बाद शेयर और भी गिरता चला गया। खबर तक यह लगभग 18% तक गिर गया था। इस आधार पर, केवल दो कारोबारी दिनों में इसमें 33% तक की गिरावट आ गई है।

5 साल में 10457% रिटर्न के साथ अब गंभीर स्थिति।

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट शेयर एक मल्टीबैगर स्टॉक है और पिछले पांच साल में इसमें निवेश करने वाले लोगों को 10,457 फीसदी का रिटर्न मिला है. शेयर की कीमत 14 अगस्त 2020 को 4.70 रुपये थी, जो अब 491.80 रुपये है. अगर किसी ने सिर्फ 1,00,000 रुपये का निवेश किया था तो वह एक करोड़पति बन गया होगा और उसकी रकम 1,05,57,000 रुपये होगी.

लेकिन इस मल्टीबैगर स्टॉक में पिछले महीने से गिरावट का दौर चल रहा है और पिछले दो कारोबारी दिनों में यह निरंतर क्रैश हो रहा है। निवेशक हैरान हैं। इस कंपनी की मार्केट कैप 14040 करोड़ रुपये है और इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर 1054.20 रुपये है, जबकि निम्न स्तर 414.15 रुपये है।

आखिर क्यों बिखर गया शेयर? 

अब बताते हैं कि इस शेयर में अचानक इतनी बड़ी गिरावट क्यों आई? तो बता दें कि कंपनी ने बीते सप्ताह पूरे फाइनेंशियल ईयर के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान को कम किया है. PG Electroplast ने इसे लेकर अपने 7,200 करोड़ रुपये के पूर्वानुमान को कम करते हुए 6,550-6,650 करोड़ रुपये की बीच कर दिया है. नेट प्रॉफिट को लेकर भी कंपनी ने अपना अनुमान घटाया है और मार्च तिमाही में इसके 405 करोड़ रुपये की जगह 300 करोड़ से 310 करोड़ के बीच रहने की आशंका जाहिर की है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.