Friday, August 8, 2025
spot_img

Latest Posts

पानी में डूबी इमारतें और फैला हुआ मलबा; इसरो ने जारी की धरातल की सैटेलाइट छवियां।

उत्तराखंड के धराली में एक बादल फटने से पांच लोगों की मौत हो गई है। इस भयानक हादसे की तस्वीरें ISRO द्वारा सैटेलाइट से साझा की गई हैं

उत्तराखंड में एक बार फिर तबाही का मंजर देखने को मिला। उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई। इस आपदा की सैटेलाइट तस्वीरें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शेयर की हैं। बादल फटने के बाद भयंकर बाढ़ आ गई, जिससे कई इमारतें पानी में डूब गईं। सड़कों पर मलबा भी बिखरा हुआ नजर आया

इसरो ने धरती की दो सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं। इनमें पहली तस्वीर तबाही से पहले की गई है, जबकि दूसरी तस्वीर तबाही के बाद की है। पहली तस्वीर 13 जून 2024 की है, जबकि दूसरी तस्वीर 7 अगस्त 2025 की है। इन तस्वीरों में उच्च रिज़ॉल्यूशन में विस्तृत नजरिया प्रस्तुत किया गया है। इसमें दिखाई देता है कि मलबा फैला हुआ है और नदी ने अपने रास्ते में परिवर्तन किया है। इमारतें पानी में डूबी हुई नजर आ रही हैं और बादल फटने के बाद भयंकर बरसात हुई है, जिससे कई लोग लापता हो गए हैं

150 से अधिक लोगों के गायब होने का दावा

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस आपदा को लेकर स्थानीय लोगों ने भावुक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार (5 अगस्त) दोपहर के बाद आई इस भयावह त्रासदी को उन्होंने अपनी आंखों के सामने घटते देखा। पहाड़ी ढलानों से बहकर आया मलबा नीचे गांव की ओर आया, जिससे धराली गांव का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो गया। कई स्थानीय लोगों का कहना है कि लापता लोगों की संख्या 150 से कम नहीं होगी

अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है

उत्तराखंड में मौसम साफ होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है। सेना चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचा रही है। भारी मशीनरी और रसद सामग्री वहां भेजी जा रही है। एमआई 17 समेत 8 निजी हेलीकॉप्टर भी रेस्क्यू में जुटे हैं। इनकी मदद से 112 लोगों को एयरलिफ्ट कर देहरादून पहुंचाया गया है। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 367 लोगों को बचा लिया गया है

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.