Sawan Putrada Ekadashi 2025: 5 अगस्त को सावन पुत्रदा एकादशी है, जो धन, सुख, समृद्धि और सफलता की प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण है। अपनी राशि के अनुसार सावन पुत्रदा एकादशी पर उपाय करना उत्तम होता है

Sawan Putrada Ekadashi 2025: आज सावन की आखिरी एकादशी है, जिसे पुत्रदा एकादशी कहा जाता है। इस दिन का व्रत भाग्यशाली संतान, दीर्घायु और संतान प्राप्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस व्रत को मान्यता है कि इस दिन राशि के अनुसार उपाय करने पर माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।
सावन पुत्रदा एकादशी राशि अनुसार उपाय
मेष राशि: सावन पुत्रदा एकादशी के दिन विष्णु जी को गुलाब के फूल अर्पित करें और हलवा का भोग चढ़ाएं। मान्यता है कि इससे संतान प्राप्ति में आने वाली समस्याएं दूर हो जाती हैं
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले पुत्रदा को एकादशी पर शंख में जल भरकर श्रीहरि का अभिषेक करने का अनुशासनिक तरीका है। साथ ही, कान्हा जी को माखन मिश्री का भोग अर्पित करें
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए सावन की एकादशी के दिन तुलसी के पास एक घी का दीपक जलाकर ऊं विष्णवे नम: मंत्र का जाप करना चाहिए और गरीबों को श्रद्धापूर्वक दान देना चाहिए। करियर में नए रास्ते खुल सकते हैं
कर्क राशि: कर्क राशि वाले लोगों के लिए एक उपाय है कि सात हल्दी की गांठ लेकर केले के पेड़ पर बांध दें। कहा जाता है कि एकादशी के दिन यह कार्य करने से विवाह से जुड़ी आ रही किसी भी अडचन का समाधान हो सकता है।
सिंह राशि: खीर में केसर डालकर विष्णु जी को भोग चढ़ाकर, उसके बाद विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। इसके पश्चात घर में सुख का आगमन होगा
कन्या राशि : सावन पुत्रदा एकादशी पर इस राशि के जातकों को छोटी-छोटी कन्याओं को केला भेंट करना चाहिए और शाम को पीपल में दीपक जलाना चाहिए। इससे संतान प्राप्ति की राह आसान हो सकती है
तुला राशि : पुत्रदा एकादशी के दिन आपको गोपाल मंत्र का जाप करना चाहिए और किसी गरीब गर्भवती महिला की सहायता करनी चाहिए। कहा जाता है कि इससे संतान सुख प्राप्त होता है
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातक को नौकरी-व्यापार में तरक्की प्राप्त करने के लिए इस दिन गुड़ का दान अवश्य करना चाहिए। इससे नारायण की कृपा हमेशा बनी रहेगी
धनु राशि: विष्णु जी को पीतांबर वस्त्र अर्पित करें और गुरु की सेवा करें। इससे कुंडली में सौभाग्य जागृत होता है, ऐसी मान्यता है
मकर राशि: मकर राशि वाले पुत्रदा को सुझाव दिया जाता है कि वे एकादशी के दिन विष्णु जी को तुलसी की माला चढ़ाकर अपनी मनोकामना मांगें
कुंभ राशि : इस राशि के लोग विष्णु चालीसा का पाठ करें और फिर किसी ब्राह्मण को आदरपूर्वक भोजन पर बुलाएं. शनि की पीड़ा में कमी आती है
मीन राशि: गरीबों को दान करना चाहिए और भगवान को मिश्री का भोग लगाना चाहिए