Monday, August 4, 2025
spot_img

Latest Posts

IND vs ENG: शतक के बाद यशस्वी ने ओवल में रोहित नहीं, ‘किसी खास’ को किया समर्पित! जानिए पूरी कहानी।

IND vs ENG 5वें टेस्ट: ओवल टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने शतक पूरा होते ही दिल की इमोजी और फ्लाइंग किस का इशारा करते हुए स्टैंड की ओर देखा। फैंस को लगा कि यह रोहित शर्मा के लिए था, लेकिन असल में यह किसी खास शख्स के लिए था। जानिए इस पीछे की पूरी कहानी

IND vs ENG:  ओवल टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मैदान पर न सिर्फ शतक जड़ा, बल्कि अपने दिल की भावनाओं का भी खुलकर इजहार किया। फ्रेंडशिप डे से एक दिन पहले ओवल के मैदान पर उनके जज्बात रनों से भी तेज़ उभरकर सामने आए। इंग्लैंड के खिलाफ शतक पूरा करते ही यशस्वी ने स्टैंड की ओर दिल बनाकर इशारा किया और एक फ्लाइंग किस भी भेजी। इसे देखकर सभी ने समझा कि यह इशारा स्टैंड में मौजूद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए है, लेकिन इस कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट भी था

किसके लिए था जायसवाल का ‘दिल’ किसके लिए था ?

अपना शतक पूरा करने के बाद जब यशस्वी जायसवाल ने दिल की इमोजी और फ्लाइंग किस स्टैंड की ओर भेजी, तो कैमरा उसी दिशा में खड़े रोहित शर्मा को कैप्चर कर चुका था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने भी कहा कि यह इमोजी ‘हिटमैन’ यानी रोहित शर्मा को समर्पित थी। लेकिन जब इस कहानी की गहराई में जाकर जांच की गई, तो पता चला कि उसी स्टैंड में एक और शख्स भी मौजूद थी — इंग्लैंड की रहने वाली मैडी हैमिल्टन, जो यशस्वी की कथित गर्लफ्रेंड हैं

इसका खुलासा तब हुआ जब मैच खत्म होने के बाद मैडी सफेद टीशर्ट पहने स्टेडियम से उसी स्टैंड की ओर से बाहर निकलती हुई कैमरे में नजर आईं। उनके चेहरे पर मुस्कान साफ इशारा दे रही थी कि यशस्वी ने वह ‘दिल’ कहीं और भेजा था, न कि रोहित शर्मा को

कौन हैं मैडी हैमिल्टन कौन हैं मैडी ?

मैडी हैमिल्टन एक फिटनेस न्यूट्रिशनिस्ट हैं और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। उन्होंने पहले भी आईपीएल में यशस्वी जायसवाल का सपोर्ट किया है। खासकर राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। मैडी ‘75 हार्ड चैलेंज’ जैसी फिटनेस मुहिमों में भी शामिल रही हैं, और फिटनेस के प्रति उनका जुनून स्पष्ट रूप से नजर आता है

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.