संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर मतदाता सूची की सत्यापन प्रक्रिया को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद चुनाव आयोग ने भी इन आरोपों को खारिज किया और निष्पक्ष कार्य करने का भरोसा दिया.लोकसभा में विपक्षी नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार की मतदाता सूची की सत्यापन प्रक्रिया, यानी SIR, के संबंध में एक बार फिर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, ‘वोट चोरी हो रहे हैं और यह ओपन एंड शट केस है।’

उसने दावा किया कि उसके पास इस मामले में पुख्ता सबूत हैं। चुनाव आयोग ने राहुल के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, ‘यह अजीब है कि वे बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं और अब आयोग व उसके कर्मचारियों को धमकाना शुरू कर दिया है, यह निंदनीय है.’
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और उनके अधिकारियों पर देशविरोधी काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऊपर से लेकर नीचे तक कोई भी हो, हम आपको छोड़ेंगे नहीं. आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं, ये राजद्रोह है. रिटायर हो या कहीं भी हो, हम आपको ढूंढ निकालेंगे.
राहुल गांधी ने कर्नाटक में सिरे से चुनावी धांधली और ‘वोट चोरी’ का आरोप चुनाव आयोग पर लगाया है. उन्होंने दावा किया कि उनके पास एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची में गड़बड़ी के पुख्ता सबूत हैं.