Thursday, November 14, 2024
spot_img

Latest Posts

अगर जीती तो 5 साल कैसे सरकार चलाएगी MVA? कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने दे दिया बड़ा अपडेट

महाविकास अघाड़ी ने रविवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. इसमें एमवीए ने अपने 100 दिन का एजेंडा भी पेश किया है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है. दोनों ही गठबंधन के सभी सियासी दलों की तरफ से जीत का दावा किया जा रहा है. इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोरात ने महाविकास अघाड़ी के जीतने पर सरकार कैसे चलाई जाएगी, इस पर बड़ा अपडेट दिया है.

उन्होंने कहा,”हम अगले 5 साल कैसे सरकार चलाएंगे, इसके लिए एक पूरा रोडमैप तैयार किया गया है.” इसके अलवा उन्होंने एमवीए के घोषणापत्र को जनता का घोषणापत्र बताया है.

बता दें कि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार को अपना घोषणापत्र ‘महाराष्ट्रनामा’ जारी किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाविकास अघाड़ी का घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत, एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले, कांग्रेस महासचिव केसी. वेणुगोपाल और अन्य नेता भी मौजूद रहे.

दी ये 5 गारंटी
मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणापत्र के जरिए महाराष्ट्र की जनता को 5 गारंटी दी. जिसमें महिलाओं को ‘महालक्ष्मी’ के तहत 3 हजार रुपये देने का ऐलान किया है, वहीं किसानों को 3 लाख रुपये तक कर्ज माफ और कुटुंब रक्षा के तहत 25 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा की है. इसके साथ ही एमवीए ने जातिगत जनगणना का वादा भी किया है.

महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने अपने घोषणा पत्र में महालक्ष्मी के अलावा महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा देने का वादा किया है. एमवीए ने कुटुंब रक्षा के तहत महाराष्ट्र की जनता को 25 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त दवा देने का ऐलान किया है.

बेरोजगारों को 4 हजार रुपये देने का वादा
महाविकास अघाड़ी ने बेरोजगारों को हर महीने 4 हजार रुपए की मदद देने की घोषणा की है. महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने समानता की गारंटी के तहत अपने घोषणा पत्र में जातिगत जनगणना कराने का ऐलान किया है. साथ ही 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटाने की बात भी कही है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.