Thursday, September 19, 2024
spot_img

Latest Posts

IND vs SL: विराट के ‘विस्फोट’ से नहीं बच पाते हैं श्रीलंकाई गेंदबाज, कोलंबो में कोहली का है शानदार रिकॉर्ड

IND vs SL: T20WC 2024 के बाद विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने जा रहे हैं. फैंस को उनके बल्ले से धमाकेदार पारी की उम्मीद है.


Virat Kohli’s Record At Colombo R Premadasa Stadium: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच 30 जुलाई को खेला था. भारत ने इस आखिरी मैच को सुपर ओवर से जीता था. इस जीत की बदौलत भारतीय टीम टी20 सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही. अब इसके बाद भारत 2 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलने जा रहा है. जहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टीम में वापसी करने जा रहे हैं.

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है. जहां विराट कोहली की बल्लेबाजी श्रीलंकाई गेंदबाजों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है. इस स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है. वैसे सिर्फ इसी स्टेडियम में ही नहीं बल्कि ज्यादातर श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला विस्फोटक रूप लेता है.

आर प्रेमदासा स्टेडियम में विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड काफी शानदार है. उन्होंने 11 मैचों में 107.33 की औसत से 644 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उनका बेस्ट स्कोर 131 रन है. कोलंबो में विराट ने अपनी पिछली पांच वनडे पारियों में चार शतक लगाए हैं.

कोलंबो में सभी फॉर्मेट में विराट ने 16 पारियों में 82.81 की औसत से 911 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर 131 है.

श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ खेलना बहुत पसंद है. उनका रिकॉर्ड सब कुछ बयां कर देता है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 53 वनडे मैचों में 63.26 की औसत से 2,594 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 166 रन है.

14 हजार वनडे रन से सिर्फ 152 रन दूर हैं विराट कोहली
तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में फैंस को विराट कोहली के बल्ले से काफी रन की उम्मीद है, क्योंकि वह अपने 14,000 वनडे रन से सिर्फ 152 रन दूर हैं. 292 वनडे मैचों में विराट ने 58.67 की औसत और 93 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 13,848 रन बनाए हैं. जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर 183 है.

अगर विराट कोहली 14,000 रन पूरे कर लेते हैं तो वह भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के महान खिलाड़ी कुमार संगकारा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.