Friday, November 15, 2024
spot_img

Latest Posts

पिता यश जौहर की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुए करण जौहर, लिखा- ‘विश्वास नहीं हो रहा है कि 20 साल हो गए’

Yash Johar Death Anniversary: आज यश जौहर की 20वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर दिवंगत फिल्म मेकर के बेटे और मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने पिता को याद किया और इमोशनल नोट भी शेयर किया है.

Karan Johar On Yash Johar Death Anniversary: करण जौहर की गिनती आज बॉलीवुड के टॉप मोस्ट फिल्म मेकर्स में होती है. उनके पिता, धर्मा प्रोडक्शंस के फाउंडर, यश जौहर भी अपने समय के सबसे फेमस फिल्म निर्माताओं में से एक थे, और केजेओ अक्सर सोशल मीडिया और अपने इंटरव्यू में अपने पिता की यादें शेयर करते रहते हैं. वहीं यश जौहर की आज डेथ एनिवर्सरी है. इस मौके पर करण जौहर ने पिता की तस्वीरों की एक सीरियल शेयर कर उन्हें याद किया.

पिता की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुए करण जौहर
करण जौहर ने पिता यश जौहर की 20वीं पुण्यतिथि पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पिता की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है और उन्हें डेडीकेट करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा है. करण ने अपने नोट में लिखा है, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि 20 साल हो गए हैं… मेरा सबसे बड़ा डर माता-पिता को खोना था… 2 अगस्त, 2003 को मेरे पिता ने मुझे बताया कि उन्हें एक घातक ट्यूमर है… मेरा सबसे बुरा सपना मुझे घूरते रहना था और फिर भी उनके बच्चे के रूप में पॉजिटिव रहना और विश्वास बनाए रखना मेरी ड्यूटी थी…

10 महीने बाद उन्होंने हमें छोड़ दिया… हमने उन्हें खो दिया… लेकिन हमने उसकी गुडविल का हर इंच हासिल किया… मुझे सबसे दृढ़, आत्मीय और निस्वार्थ व्यक्ति का बेटा होने पर बहुत गर्व था… उन्होंने अपने रिश्तों को हर चीज से ऊपर रखा… और प्यार की एक विरासत छोड़ी जिसे मैं और मेरी मां आज भी जीते हैं…

काश वह हमारे बच्चों को जानते… लेकिन मुझे पता है कि वह उन पर और हम पर हर समय नजर रखते हैं…लव यू पापा…”

जून 2004 में कैंसर से यश जौहर का निधन हुआ था
यश जौहर केजेओ के लिए एक इंस्पिरेशन थे और निर्देशक हमेशा अपने दिवंगत पिता को याद करते हैं. जून 2004 में कैंसर से यश जौहर का निधन हो गया था. यश जौहर ने अपने करियर में दोस्ताना, दुनिया, अग्निपथ, गुमराह, डुप्लिकेट और फिल्म कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और कल हो ना हो जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया था.

यश जौहर की आखिरी देखी गई फिल्म लक्ष्य थी
18 जून को फरहान अख्तर की फिल्म लक्ष्य के 20 साल पूरे हुए थे. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के निर्देशक करण ने इस मौके पर खुलासा किया था कि ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर यह आखिरी फिल्म थी जिसे उनके पिता ने प्रीमियर में देखा था. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर करण ने लिखा कि लक्ष्य आखिरी फिल्म थी जो उनके पिता ने उन्हें छोड़ने से पहले देखी थी. “उन्हें प्रीमियर से वापस आकर फरहान अख्तर, जोया अख्तर और ऋतिक रोशन पर बहुत गर्व था और उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने उन्हें बड़ा होते देखा है और उन्हें आशीर्वाद दिया है. लक्ष्य कई मायनों में मेरे लिए खास रहेगी…उन्होंने प्रीमियर में पूरी इंडस्ट्री से मुलाकात भी की थी” फिल्म निर्माता ने कहा कि वह आभारी हैं कि उनके पिता स्क्रीनिंग में अपने फिल्मी परिवार को अंतिम अलविदा कह सके.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.