Bollywood Movie Holi Festival: त्योहारों के आते बॉलीवुड में हर कोई फेस्टिवल मोड में ढल जाता है. टीवी से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होली से जुड़ी फिल्में और वेबसीरीज की लिस्ट सामने आने लगती है.
इस होली अगर आप भी घर बैठे है तो आप ये फिल्में देख सकते हैं. जिनमें आपको फिल्मी सितारे होली खेलते हुए नजर आएंगे. अगर आप सेलीब्रेशन मोड में हैं तो इन सुपहिट फिल्मों के गाने सुन सकते हैं. इस लिस्ट में आपको 90 के दशक से लेकर लेटेस्ट फिल्में मिल जाएंगी. जिनके गानों पर थिरकते हुए आप ये फेस्टिवल एन्जॉय कर सकते है.
होली के त्योहार पर ‘होली खेले रघुवीर आ अवध में’ गाना न बजे ऐसा तो हो ही नहीं सकता. ये गाना है साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म बागबान का. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी नजर आए थे. इस फिल्म का ये गाना सुपरहिट है. यूट्यूब पर इस गाने को 27 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है.
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी का वैसे तो हर गाना बेहद शानदार था. लेकिन इस फिल्म के होली वाले गाने ने फिल्म में जान डाल दी थी. इस फिल्म होली स्पेशल गाना था बलम पिचकारी. होली के दिन लोग अक्सर इस गाने पर डांस करते हैं. ये फिल्म साल 2013 में आई थी.
साल 2000 मे शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म मोहब्बतें बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी तो कई सारी लव स्टोरी पर बेस्ड है. लेकिन इस फिल्म का होली सीन काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में शाहरुख खान अपने स्टूडेंट्स के लिए होली की परमिशन लेने अमिताभ बच्चन के पास जाता है. और उन्हें भी रंग लगा देते हैं. जिसके बाद उनकी म्यूजिक क्लास वाले स्टूडेंट्स को होली खेलने की परमिशन मिल जाती है.
होली हो और अमिताभ बच्चन की शोले फिल्म की बात न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. साल 1975 में आई फिल्म शोले बड़े पर्दे की सुपरहिट फिल्म रही थी. इस फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. फिल्म का होली सीक्वेंस बेहद शानदार है. इस फिल्म का गाना ‘होली के दिन दिल खिल जाते हैं’ लोगों को खूब पसंद आता है. इस गाने में अमिताभ बच्चन , हेमा मालिनी और धर्मेंद्र एक साथ होली खेलते हैं. इस गाने को यूट्यूब पर 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं.
वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का गाना आज के यूथ के सिर चढ़ कर बोलता है. ये गाना है ‘खेलन क्यों न आए तू होली ओ रसिया’. इस गाने में फिल्म के लीड एक्टर्स का डांस खूब पसंद किया गया था. होली पर साल 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म का गाना बजना भी मस्ट है.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म वक्त का होली सॉन्ग भी खूब फेमस है. होली पर आपको ये गाना भी सुनने के लिए मिल जाएगा. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म का गाना था लेट्स प्ले होली. साल 2005 में ये फिल्म आई थी . फिल्म में अक्षय कुमार को जिम्मेदार बनाने के लिए अमितभ बच्चन कई तरह की ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं.
शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला की फिल्म ‘डर’ सुपरहिट थी. इस फिल्म का होली सॉन्ग लोगों को खूब पसंद आया था. गाने के बोल थे- अंग से अंग लेगाना . इस गाने पर तीनों एक्टर्स ने बेहद शानदार डांस किया था. ये फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी. इसके गाने लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं.