Friday, November 15, 2024
spot_img

Latest Posts

अरब सागर में भारतीय नौसेना का दिखा शौर्य, 24 घंटे में लुटेरों से 2 जहाजों को छुड़ाया, 19 पाकिस्तानियों का रेस्क्यू

अदन की खाड़ी में तैनात भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा को अचानक इमरजेंसी मैसेज मिला था. इसके बाद जवान हरकत में आए और ईरानी जहाज को छुड़ाया.

अरब सागर में भारतीय नौसेना का पराक्रम फिर देखने को मिला. इंडियन नेवी ने पिछले 24 घंटे में अरब सागर में दो जहाजों को लुटेरों से बचा लिया. इतना ही नहीं नौसेना ने एक जहाज से 19 पाकिस्तानी और दूसरे ईरानी जहाज से 17 क्रू मेंबर्स को रेस्क्यू किया है. 

भारतीय नौसेना ने 28 और 29 जनवरी को अरब सागर में दो जहाजों को हाईजैक होने से बचाया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नेवी ने युद्धपोत INS sumitra ने रविवार को पहले ईरान के जहाज FB Iran को अपहरण होने से बचाया. इसके बाद अरब सागर में ही स्पेशल ऑपरेशन चलाकर अल नईमी नाम के जहाज को सोमालिया के लुटेरों से बचाया. इस ऑपरेशन में भारत के मरीन कमांडोज ने हिस्सा लिया. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, INS सुमित्रा ने दूसरे सफल एंटी पाइरेसी ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन में 19 क्रू मेंबर्स और जहाज को हथियारों से लैस सोमाली समुद्री लुटेरों से बचाया. नौसेना अधिकारियों का कहना है कि हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री डकैती रोधी अभियानों पर तैनात उसके जहाज सभी नाविकों की सुरक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.

इसी महीने एक और जहाज छुड़ाया था 

यह पहली बार नहीं है कि भारतीय नौसेना ने सोमाली समुद्री डाकुओं की ओर से निशाना बनाए गए मछली पकड़ने वाले जहाजों को छुड़ाया है. इससे पहले 5 जनवरी को आईएनएस चेन्नई ने सोमालिया के तट से एक जहाज के चालक दल को सफलतापूर्वक छुड़ाया और उसमें सवार सभी 15 भारतीय नागरिकों को बचाया था. 15 भारतीय चालक दल के सदस्यों ने मालवाहक जहाज एमवी लीला नोरफोक को समुद्री डाकुओं से छुड़ाया था. यह अभियान मरीन कमांडो (MARCOS) की ओर से चलाया गया था.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.