Priyanka Chopra Shooting: प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने कभी बॉलीवुड को अपना आदर्श नहीं माना. एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे कभी ऐसा कुछ कर पाएंगी.
Priyanka Chopra Shooting: प्रियंका चोपड़ा ने न सिर्फ बॉलीवुड में शोहरत कमाई है बल्कि हॉलीवुड में भी खूब नाम कमा रही हैं. हाल ही में जियो मामी फिल्म फेस्ट का आयोजन किया गया. इस दौरान भूमि पेडनेकर से बातचीत करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने कभी बॉलीवुड को अपना आदर्श नहीं माना. एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे कभी ऐसा कुछ कर पाएंगी. क्योंकि लड़कियां उसे पसंद करती थीं जो माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी करती हैं.
!['मैं गर्म पानी की बाल्टी में खड़ी थी...', बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच शिफॉन की साड़ी पहनकर Priyanka Chopra ने ऐसे की थी फिल्म की शूटिंग Priyanka Chopra remembers about shooting of a film in snowy switzerland wearing green chiffon saree had a hot water bucket 'मैं गर्म पानी की बाल्टी में खड़ी थी...', बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच शिफॉन की साड़ी पहनकर Priyanka Chopra ने ऐसे की थी फिल्म की शूटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/07/b7790ef344ab5735ff71e5e84a70e0f41699335247918646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रियंका ने कहा, ‘मैं उड़ते बालों और साड़ियों के साथ रोमांस करते हुए बड़ी नहीं हुई. मुझे फिल्में पसंद हैं लेकिन मैं यह सोचकर बड़ी नहीं हुई कि मुझे सिर्फ स्लो मोशन में चलना है. जब मैं बड़ी हुई तो मैं फिल्मों का फैन नहीं थी. मेरे पिता म्यूजिक के फैन थे इसलिए मैं अपने घर में बहुत सारे म्यूजिक के साथ बड़ी हुई… लता मंगेशकर, बीटल्स से लेकर साहिर लुधियानवी की कविता तक, यह एक बहुत ही म्यूजिकल घर था.’
शिफॉन साड़ी पहन ऐसे किया था शूट
एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि उन्हें माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी पसंद थीं और वोलड़कियों के लिए क्रश हो जाती थीं. इस दौरान प्रियंका ने उस समय की बात की जब उनके ग्लैमरस दिखने वाले शॉट्स करने का वक्त था और उन्हें यह एहसास हुआ कि ग्लैमरस होना उतना आसान नहीं है जितना दिखता है. उन्होंने स्विट्जरलैंड के बर्फ से ढके पहाड़ों में शिफॉन की साड़ी पहनकर शूटिंग करने का जिक्र किया और बताया कि कैसे उन्हें गर्म पानी की बाल्टी में खड़ा होना पड़ता था.
गर्म पानी की बाल्टी में खड़े होकर की शूटिंग
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, तो जब मैंने इसे पहली बार करना शुरू किया, ‘ओह मैं इसे कभी नहीं भूलूंगी. मैं एक शिफॉन साड़ी में थी, जंगफ्राऊ, स्विट्जरलैंड में, एक हरे रंग की साड़ी में. उस लड़के ने सिर से पैर तक रोयेंदार कपड़े पहने हुए थे और मैंने ब्लाउज और शिफॉन साड़ी पहनी हुई थी और क्लोज-अप के लिए मैं गर्म पानी की बाल्टी में खड़ी थी. और मैं इस तरह की लाइन्स कह रही हूं, (दांत चटकाते हुए) और इसके ऊपर एक हेलीकॉप्टर था क्योंकि हम एक हेलीकॉप्टर शॉट ले रहे थे.’
को-एक्टर ने किया सपोर्ट
प्रियंका ने आगे बताया, मेरे को-एक्टर मुझे सपोर्ट करने की कोशिश कर रहे थे. मेरी साड़ी के नीचे एक गर्म पानी की बाल्टी थी. ग्लैमर नहीं दोस्तों, ग्लैमरस नही. तो मेरे लिए फिल्मों का ग्लैमर, मेरे किरदारों को पहचानना, इन लड़कियों को समझना आसान बन गया. यह खूबसूरत दिखता है और अब भी मैं अपने बालों को खुला रखना चाहती हूं. इसका ग्लैमर बहुत जल्दी मुझसे छीन लिया गया और मैंने काम के जरिए और कैरेक्टर्स के साथ आप क्या कर सकते हैं इसकी पॉसिबिलीटी को एंजॉय करना शुरू कर दिया.