त्तराखंड के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
सीएम पुष्कर धामी ने किया था स्वागत
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड आगमन पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया. माननीय प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐतिहासिक है जो प्रदेश के आध्यात्मिक पर्यटन को एक नई पहचान प्रदान करेगा और सशक्त व समृद्ध उत्तराखण्ड के विजन को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा.
सेना और आईटीबीपी के जवानों से मिलेंगे पीएम
कुंजी गांव में पीएम सेना और आईटीबीपी के जवानों से मिलेंगे. आईटीबीपी महिला जवानों से भी पीएम मुलाकात करेंगे. स्थानीय कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में पीएम मोदी का स्वागत करेंगे.