No menu items!
Tuesday, November 18, 2025
spot_img

Latest Posts

‘मेरे तो पसीने छूट गए…’ Kareena Kapoor के साथ Jaane Jaan के रोमांटिंक सीन पर बोले Vijay Varma, शेयर किया शूटिंग एक्सपीरियंस

Vijay Varma On Romantic Scene With Kareena Kapoor: ‘जानेजान’ में करीना के साथ विजय वर्मा लीड रोल में दिखाई देंगे. ऐसे में विजय वर्मा करीना के साथ एक रोमांटिक सीन की शूटिंग का एक्सपीरियंस शेयर किया है.

करीना कपूर खान और विजय वर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जानेजान’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. खास बात ये भी है कि 21 सितंबर को ही करीना कपूर का बर्थडे भी है. इस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म के जरिए करीना अपना ओटीटी डेब्यू भी करने जा रही हैं.

‘जानेजान’ में करीना के साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलीवत लीड रोल अदा करते दिखाई देने वाले हैं. ऐसे में विजय वर्मा फिल्म के लिए करीना के साथ एक रोमांटिक सीन की शूटिंग का एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने खुलासा किया है कि करीना के साथ सीन की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी घबराहट महसूस हो रही थी.

मेरे तो पसीने छूट गए’
टॉक शो देसी वाइब्स विद शेहनाज गिल से बात करते हुए विजय वर्मा ने कहा, ‘फिल्म में एक सीन है, जहां वह मुझे एक खास अंदाज में देख रही हैं और गा रही हैं. जैसे ही वो सीन आया, मेरे तो पसीने छूट गए. आप इसे संभाल नहीं सकते. विजय ने कहा, वह “बेहद करिश्माई” भी थीं, जब वह परफॉर्म करती हैं तो बहुत खूबसूरत लगती हैं. वह जानती हैं कि उनके पास अदाएं हैं.’

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी जाने जान 
बता दें कि जाने जान एक क्राइम थ्रिलर है जिसे सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. जिसमें करीना और विजय की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दिखाई देगी. वहीं जयदीप अहलावत भी खास किरदार अदा करते नजर आएंगे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.