विदेशी निवेशकों को उत्तराखंड में लाएंगे सीएम धामी
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट मे पीएम कर सकते हैं शिरकत
निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए लंदन जाएंगे सीएम धामी
अगले 25 सालों के रोडमैप को लेकर काम कर रही धामी सरकार
सीएम ने दिल्ली से की निवेशकों को आकर्षित करने की शुरुआत
वीओ (1) उत्तराखंड की धामी सरकार दिसंबर में प्रस्तावित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियों में जुटी है… समिट के सफल आयोजन के लिए सीएम धामी समेत सभी अधिकारी इसके लिए पूरा जोर लगा रहे हैं… साथ ही निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग तरीके से प्लानिंग में जुटे हैं… पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है… इससे पहाड़ों में रोजगार के साधन बढ़ने से पलायन भी रुकेगा… इसी के तहत निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए सीएम धामी लंदन भी जाएंगे… लंदन में 25 से 28 सितंबर तक पहला रोड शो होगा… जिसमें सीएम धामी के साथ कई आलाधिकारी मौजूद रहेंगे… इसके साथ ही 16 से 20 अक्टूबर तक दुबई और आबूधाबी में भी रोड शो प्रस्तावित है… सीएम के मुताबिक राज्य में निवेशकों का रूझान तेजी से बढ़ रहा है… निवेश के लिए देवभूमि उत्तराखण्ड में अनुकूल माहौल है… सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी का राज्य में तेजी से विस्तार हो रहा है… औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों का आकर्षण तेजी से राज्य में बढ़ा है…