18 से 22 सितंबर तक होने वाले संसद के विशेष सत्र से पहले कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को दो बैठकें बुलाई हैं… एक तरफ सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्लियामेंट्री स्ट्रैटजी ग्रुप के मेंबर्स के साथ मीटिंग करेंगी, वहीं पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विपक्षी गठबंधन के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों से मिलेंगे… दोनों मीटिंग में संसद के विशेष सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हो सकती है… चर्चा है कि विशेष सत्र के दौरान केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन यानी एक देश एक चुनाव को लेकर बिल ला सकती है… विपक्ष के नेता एक सुर में इसका विरोध कर रहे हैं… केंद्र सरकार ने 1 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई है… इस कमेटी में गृह मंत्री अमित शाह समेत 8 मेंबर्स हैं… लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी भी इसमें शामिल हैं… हालांकि उन्होंने कमेटी में काम करने से इनकार कर दिया है… बता दें कि एक देश, एक चुनाव पर केंद्र ने एक कमेटी का ऐलान किया है… इसमें गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस छोड़ चुके पूर्व सांसद गुलाम नबी आजाद समेत 8 मेंबर होंगे… केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कमेटी की बैठकों में स्पेशल मेंबर के तौर पर शामिल होंगे… हालांकि इस कमेटी में नाम आने के बाद अधीर रंजन ने गृहमंत्री अमित शाह को लेटर लिखा… उन्होंने कहा कि मैं इस समिति में काम नहीं करूंगा, क्योंकि ये धोखा देने के लिए बनाई गई है…